लखनऊ: रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की अवधि को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी तक किए जाने पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है. उन्होंने इस विस्तारित अवधि में किसानों से इस योजना में पंजीकृत होने की अपील की है, जिससे उन्हें बीमा योजना का भरपूर लाभ मिल सके.
यूपी के किसानों को बड़ी राहत, अब 15 जनवरी तक करा सकेंगे रबी सीजन की फसलों का बीमा - RABI SEASON CROPS INSURANCE
प्रधानमंत्री फसल बीमा 15 जनवरी 2025 तक किए जाने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्र सरकार का आभार जताया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 5, 2025, 6:10 PM IST
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है. उन्होंने प्रदेश भर के किसानों से अपील की है कि वे गेहूं, दलहन और तिलहन सहित अपनी सभी रबी फसलों के लिए बीमा योजना का लाभ उठाएं. किसान केवल डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित अवधि 31 दिसंबर 2024 तक प्रदेश के कई किसानों की तरफ से फसल बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया जा सका था. इस पर किसानों के हित में प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से बीमा योजना में पंजीकरण की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया गया. केंद्र सरकार ने 15 जनवरी 2025 तक इस योजना को विस्तारित कर दिया है. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को प्रदेश के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: अनाज वाले बाबा ने सिर पर उगाई फसल, 5 साल से लेटकर नहीं सोए