जयपुर :अपनी बजट घोषणा को धरातल पर उतरने के क्रम में राज्य की भाजपा सरकार युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी ला रही है. प्रदेश सरकार 15 विभागों में 89 हजार 838 पदों पर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है. इनमें 73 हजार 41 नियमित पदों पर, जबकि 16 हजार 797 संविदा पदों पर भर्ती होगी. इसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी सहित विभिन्न एजेंसियों को सौंपी जाएगी.
राज्य सरकार युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर के आई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की गणना की गई, जिनकी अभ्यर्थनाओं को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. इनमें अधिकतर भर्तियां कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी के माध्यम से कराई जाएगी, जबकि कुछ भर्तियां डिपार्टमेंट स्तर पर होगी. इनमें सबसे ज्यादा 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है.
वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से 25 हजार 335 पदों पर भर्तियों की अभ्यर्थना एजेंसियों तक पहुंचायी जा चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है. जिनका परीक्षण किया जा रहा है और जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.