क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय से बातचीत मेरठ :जिले में 6 फरवरी को वृहद रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस मेले में 50 से अधिक कम्पनियां शामिल होंगी, जबकि माना जा रहा है कि लगभग पांच हजार युवाओं को रोजगार मिल सकता है. इस जॉब फेयर में जिनकी योग्यता आठवीं पास है उन्हें भी नौकरी मिल सकती है.
साकेत स्थित आईटीआई परिसर में 6 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में पांच हजार से अधिक ऐसे युवाओं को नौकरी मिल सकती है. खास बात यह है कि जो आठवीं पास हैं वह भी नौकरी के लिए आवेदन करने के बाद साक्षात्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगभग 50 से अधिक कंपनियां आ रही हैं, वहीं पांच हजार से अधिक नौकरियां युवाओं को मिल सकती हैं. ऐसे में जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह सभी शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन के बाद साक्षात्कार दे सकते हैं.
मौके पर मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर :क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने ईटीवी भारत को बताया कि 6 फरवरी को ऐसे युवाओं को नौकरी मिल सकती है जोकि सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेरठ समेत अन्य जनपदों के युवा भी आवेदन कर इंटरव्यू दे सकते हैं. जिन युवाओं का चयन कंपनियों के द्वारा कर लिया जाएगा उनको तुरंत मौके पर ज्वाइनिंग लेटर भी मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में युवा अपनी योग्यता के अनुसार नौकरियां पा सकते हैं. न्यूनतम दस हजार रुपए से लेकर अधिकतम 35 हजार रुपए तक की नौकरी योग्यता के अनुसार मिल सकती है. लगभग पांच हजार रिक्त पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है. शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि पंजीकरण कराने से लेकर नौकरी तक की सारी सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है. अधिक जानकारी sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है.
योग्यतानुसार मिलेगी नौकरी :मेरठ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मेले का आयोजन रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के द्वारा कराया जा रहा है. रुद्रा शिक्षण समूह की प्रिंसिपल उर्मिला मोरल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत साकेत स्थित आईटीआई परिसर में इस वृहद रोजगार मेले में किसी भी जिले का कहीं का भी कोई भी युवा साक्षात्कार देने आ सकता है. सफल होने पर योग्यतानुसार नौकरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : बेरोजगारों के लिए 4 फरवरी लेकर आया है नौकरियों की भरमार, एमएमएमयूटी तक दौड़ लगाने हो जाएं तैयार
यह भी पढ़ें : सेवायोजन विभाग का दावा: रोजगार मेले में 5163 युवाओं को ऑन द स्पॉट मिली नौकरी