लखनऊ :उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बुधवार की शाम बड़ी हलचल हुई. 31 युवा PCS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ज्यादातर को एसडीएम पोस्टिंग दी गई है. सभी दूरदराज के जिलों में भेजे गए हैं. इनमें से अधिकांश की पहली पोस्टिंग है. जिसके जरिए इनको फील्ड का अनुभव दिया जाएगा. सभी अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों में पोस्टिंग ले लें. इसमें किसी भी तरह की देरी न की जाए.
इन अफसरों का ट्रांसफर:अंकित कुमार वर्मा को फिरोजाबाद, शुभेंदु गोपाल को हाथरस, नागेंद्र पांडेय को पीलीभीत, प्रिंस वर्मा को मुरादाबाद, दिव्या सिकरवार को आज़मगढ़, प्रतीक्षा पांडे को बुलंदशहर, सल्तनत परवीन को महोबा, मोहसिना बानो को सीतापुर, प्राजक्ता त्रिपाठी को मथुरा संदीप कुमार तिवारी को प्रयागराज, वाराणसी, आशीष भारद्वाज को श्रावस्ती, निधि पटेल को संभल, विकास मित्तल को चंदौली, इटावा, योगिता सिंह को जौनपुर, प्रतीक्षा त्रिपाठी को महाराजगंज, गाजीपुर, रामकृष्ण चौधरी को आगरा, विनय कुमार मौर्य को जालौन, अनामिका मौर्य ललितपुर,सविता देवी को अयोध्या, रश्मि यादव को बस्ती, अंकित वर्मा को बाँदा, आरती साहू कोगोरखपुर, आशुतोष रामप्यारी जायसवाल को बिजनौर,, पंकज कुमार को अमेठी, चंद्र प्रकाश गौतम को रायबरेली, मंजुल मयंक को सुल्तानपुर, शरद चौधरी को बलिया भेजा गया है.