झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया जाएगा बड़ा अभियान, इंटरस्टेट बैठक में लिए गए कई निर्णय - Campaign against Naxalites

Campaign against Naxalites. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक तरफ जहां नेता और पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए प्रशासन भी अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है. इसी के तहत इंटरस्टेट बैठक में झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने सहित कई निर्णय लिए गए.

Campaign against Naxalites
Campaign against Naxalites

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 3:34 PM IST

पलामू:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पलामू और बिहार के सटे हुए औरंगाबाद सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ पड़ा अभियान चलाया जाएगा. दरअसल पलामू की सीमा बिहार के औरंगाबाद जिला से करीब 60 से 70 किलोमीटर लंबा है.

बिहार के औरंगाबाद में पहले चरण जबकि पलामू में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव है. लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पलामू के हरिहरगंज थाना में इंटर स्टेट बैठक हुई. इस बैठक पलामू एसपी रीष्मा रमेशन बिहार के औरंगाबाद एसपी स्वपना जीमेश्राम समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर अभियान चलाने का निर्णय लिया, दोनों राज्यों ने नक्सली और उनके समर्थकों की सूची को भी साझा किया है.

पलामू और औरंगाबाद सीमा पर नक्सलियों के कई छिपाने के स्थान हैं वहां पर विशेष निगरानी करने को कहा गया. इंटर स्टेट बैठक में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाने का भी निर्णय लिया गया है. दोनों राज्य संयुक्त रूप से शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

पहले चरण के चुनाव से पहले बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. केंद्रीय बलों के माध्यम से औरंगाबाद और पलामू में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाना है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और बिहार के एसटीएफ को लगाया जाएगा.

इंटर स्टेट बैठक में सीआरपीएफ की 47 और 29 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट, बिहार के औरंगाबाद और पलामू के हुसैनाबाद छतरपुर एसडीपीओ और सीमावर्ती इलाके के सभी थानेदार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव में केंद्रीयबलों की तैनाती को लेकर शुरू हुई समीक्षा, पलामू में 35 कंपनी केंद्रीय बल की मांग

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद, जमीन से आसमान तक पुलिस की रहेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details