लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी को भाजपा जोर का झटका धीरे से देने वाली है. इलाहाबाद विवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष और प्रयागराज वेस्ट सीट से सपा की प्रत्याशी रहीं ऋचा सिंह सिंह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती हैं. इसके साथ ही बड़े कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी भी भाजपा में आ सकते हैं.
बड़े कर्मचारी नेता हैं हरि किशोर तिवारी:बता दें, आज यानी बुधवार को लखनऊ में कई दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उनमें पिछले दिनों सपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली इलाहाबाद विवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष और प्रयागराज वेस्ट से सपा प्रत्याशी रहीं ऋचा सिंह शामिल हैं. इसके अलावा 2022 में सपा ज्वाइन करने वाले कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी का नाम भी लिस्ट में है.
ऋचा सिंह का युवाओं में अच्छा खासा जनाधार:ऋचा सिंह और हरीकिशोर तिवारी दोनों समाजवादी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण नेता हैं. हरि किशोर तिवारी कर्मचारियों के मामले में उत्तर प्रदेश के बड़े नेता हैं. जबकि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के अलावा समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं ऋचा सिंह भी युवाओं के बीच में काफी जनाधार रखती हैं.
सपा के साथ कांग्रेस नेता भी भाजपा में होंगे शामिल:इन दोनों नेताओं के अलावा बस्ती से सपा की चैयरमैन नेहा वर्मा, सपा नेता अंकुर वर्मा आज भाजपा ज्वाइन करने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं. कांग्रेस नेता उदित राज के भाई पूर्व विधायक मिर्जापुर कलीचरण सोनकर भी भाजपा में शामिल होंगे. बुधवार को सभी नेता लखनऊ में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पार्टी की सदस्यता लेंगे.
ये भी पढ़ेंःसीमा परिहार; एक अपहरण ने बनाया डाकू, बेटे के मोह में छोड़ी बंदूक, Big Boss में जमाई धाक