छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में फोर्स का एक्शन, सुकमा में चार दिनों के अंदर 13 नक्सली गिरफ्तार - NAXALITES ARRESTED IN SUKMA

नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा में शुक्रवार से अब तक 13 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं.

NAXALITES ARRESTED IN SUKMA
नक्सलियों के खिलाफ फोर्स की कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2024, 9:29 PM IST

सुकमा: सुकमा में सुरक्षाबलों ने बीते चार दिनों में 13 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी बरामद किया गया है. सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी सोमवार को सुकमा के जंगली इलाकों से हुई है. जबकि 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी तिम्मापुरम गांव से शुक्रवार को हुई थी. इस तरह बीते चार दिनों में कुल 13 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है.

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में खुलासा: सुकमा में बीते चार दिनों के अंदर 13 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर सुकमा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सुकमा पुलिस के अधिकारी का कहना है कि सोमवार को जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें नक्सली माड़वी भीमा भी है. वह प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन के आरपीसी पंच समिति का अध्यक्ष है. इसके अलावा इन नक्सलियों में अल्ट्रा माड़कम बाजी राव को भी गिरप्तार किया गया है.वह जगरगुंडा क्षेत्र समिति का सदस्य है. उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था.

नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद: सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से 22 जिलेटिन रॉड, 20 खाली डेटोनेटर, 20 लकड़ी के स्पाइक होल, 12 स्पाइक होल और 10 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 4 पेंसिल शेल, एक टिफिन और पाइप बम बरामद किए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को तिम्मापुरम गांव के पास एक जंगल से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले रविवार को सुकमा पुलिस के समक्ष पांच नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इस तरह लगातार नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों को कामयाबी मिल रही है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, एक व्यक्ति की हुई मौत

पांच लाख की इनामी महिला नक्सली का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान का असर

धान किसानों को अमित शाह का गुरु मंत्र, धान को बनाएं ब्रांड, डेयरी उद्योग से मिटेगा नक्सलवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details