राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी - ACB Action In Udaipur - ACB ACTION IN UDAIPUR

एसीबी की टीम ने शनिवार को उदयपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने कानोड़ में एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB Action In Udaipur
आनलाइन रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी (Photo ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 9:57 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 6:23 AM IST

उदयपुर:एसीबी की उदयपुर यूनिट ने शनिवार को कानोड़ में सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रमोहन गोस्वामी को परिवादी से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की उदयपुर स्थित स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी थी कि आरोपी अधिकारी कई दिन से परेशान कर रहा था.

भौतिक सत्यापन के दौरान खेलकूद सामग्री में कमी निकाल कर उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाने का डर दिखाया. साथ ही ऑडिट रिपोर्ट में आक्षेप लगाकर विभागीय कार्रवाई के लिए आगे लिखकर भेजने की धमकी देकर आरोपी चन्द्रमोहन गोस्वामी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी.

पढ़ें: खनन विभाग के फोरमैन जेपी मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, 205 फीसदी ज्यादा मिली संपत्ति

एसीपी ने करवाया सत्यापन:परिवादी की ओर से की गई शिकायत पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में सत्यापन कराया गया. एसीबी की टीम की ओर से किए गए सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. एसीबी टीम ने कानोड़ पहुंचकर ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी चन्द्रमोहन गोस्वामी को परिवादी से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने यह रिश्वत भी यूपीआई के जरिए ऑनलाइन ली. अधिकारी ने तीन हजार रुपए शिकायत के सत्यापन के दौरान ही वसूल कर लिए थे. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 29, 2024, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details