दुर्ग: दुर्ग के नंदिनी पेट्रोल पंप में लूट कांड केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. 20 दिसंबर को यह लूट की घटना हुई थी. उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई की. 24 दिसंबर मंगलवार को इस केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों को पहले हिरासत में लिया उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में अभी भी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
कैश और मोबाइल की हुई लूट: दोनों आरोपियों ने कैश और मोबाइल की लूट की थी. कुल 28 हजार रुपये नगद लूटकर ये लोग फरार हुए थे. इसमें कुल चार आरोपी शामिल थे. 20 दिसंबर को घटी घटना के बाद पुलिस एक्शन में आई. सीसीटीवी की जांच की गई और उसकी बारीकी से जांच की गई. इस लूट कांड में इस्तेमाल किए गए गाड़ियों के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. पहले पुलिस ने इस केस में एक नाबालिग को पकड़ा. उसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने दूसरे साथी का नाम बताया.