लखनऊ :राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कानून तोड़ने वालों पर योगी सरकार का सख्त रवैया देखने को मिला. महानगर इलाके में 10 मार्च को लापरवाही से कार चलाकर दो लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले प्रतीक जायसवाल के खिलाफ कमिश्नरेट लखनऊ ने बहुत कड़ी कार्रवाई की है. आरोपी प्रतीक पर कुर्की की कार्रवाई हुई है. लखनऊ में ये पहला मामला है, जब एक्सीडेंट मामले में अभियुक्त पर 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई हो. इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने डुगडुगी पीटकर कुर्की के लिए 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की.
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि महानगर क्षेत्र में एक कार दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. कार चलाने वाले की पहचान प्रतीक जायसवाल के रूप में हुई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही थी. उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर समेत अन्य स्थानों पर दबिश दी गई थी, लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उसी क्रम में न्यायालय द्वारा अभियुक्त पर 82 सीआरसीपी की कार्रवाई की गई है, इसके आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
महज 12 दिन में लिया सख्त एक्शन :महानगर इलाके में रविवार रात एक निजी अस्पताल के पास एक रईसजादे (सराफ) ने मौत की एसयूवी दौड़ाई. सामने से आ रही साइकिल और स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी. घटना के बाद भी चालक ने एसयूवी नहीं रोकी. जिससे दोनों युवक एसयूवी में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते रहे. आखिर में दीवार से टकराने के बाद एसयूवी रुकी. तब रईसजादा एसयूवी छोड़कर भाग गया. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. फरार चल रहे अभियुक्त पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.