राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कोरियर कंपनी से बरामद की 28000 नशीली गोलियां - INTOXICATING PILLS SEIZED

श्रीगंगानगर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरियर कंपनी में छापेमारी की. इस दौरान एक कॉर्टन में 28000 नशीली गोलियां मिलीं.

Intoxicating pills seized
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 9:12 PM IST

श्रीगंगानगर:जिले में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एक कोरियर कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एक कॉर्टन से 28000 नशीली गोलियां बरामद की गई. सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने प्रारम्भिक कार्रवाई करने के बाद मामला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

बिना बिल के कॉर्टन में मिली गोलियां: सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि उन्हें कोरियर के माध्यम से नशीली गोलियों की सप्लाई की शिकायतें मिल रही थी. आज भी एक सूचना प्राप्त हुई, तो उन्होंने एक टीम का गठन किया. इस टीम में औषधि विभाग के इंस्पेक्टर गौरीशंकर और सदर थाना पुलिस को लिया गया और यूआईटी रोड पर एक कोरियर कम्पनी के संस्थान में छापेमारी की. इस दौरान एक कॉर्टन बिना बिल का मिला और जब इसकी तलाशी ली गयी, तो उसमें भारी संख्या में नशीली गोलियां बरामद हुई. सीएमएचओ ने बताया कि ये गोलियां गत्ते के डिब्बों में भरी हुई थी.

पढ़ें:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिर मारा छापा, 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां की जब्त - 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां की जब्त

अम्बाला से घड़साना होनी थी सप्लाई: सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि ये गोलियां हरियाणा के अम्बाला से भेजी गयी थीं, जो घड़साना में सप्लाई होनी थी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रारम्भिक कार्रवाई पूरी करने के बाद मामला सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है. अब पुलिस आगे की जांच करेंगी और पता लगाएगी कि यह गोलियां अम्बाला से किसने भेजी और कहां सप्लाई होनी थी. सीएमएचओ ने बताया कि इस मामले में पूरी चैन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ताकि पता लग सके कि यह कारोबार कितने समय से चल रहा था और जिले के अन्य किस किस शहर में गोलियां सप्लाई की जा रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details