पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा (ETV BHARAT Bundi) बंदूी.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में बीते 3 मई को बंद कमरे से 44 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. इस मामले का सोमवार को कोतवाली पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 36 घंटे में खुलासा कर दिया है. वहीं, मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि वारदात में शामिल महिला के पति की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस टीम को झालावाड़ और मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी महिला धापू बाई उर्फ सोरम बाई उर्फ मोरम बाई को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि हत्या अवैध संबंध और पैसों के लेनदेन को लेकर की गई थी. हत्या में महिला का साथ देने वाले उसके पति की फिलहाल तलाश की जा रही है.
जानें पूरा मामला :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बूंदी की जवाहर कॉलोनी स्थित एक कमरे में ताला लगे होने की सूचना मिली थी. साथ ही बताया गया कि कमरे के गेट से खून बहकर बाहर आ रहा है और वहां से बदबू भी आ रही है. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा व कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुचे. वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. इधर, बंद कमरे का ताला तोड़ने पर अंदर एक एक मृत व्यक्ति मिला, जिसके हाथ पैर बांधे थे. इस बीच मकान मालिक के जरिए मृतक की शिनाख्त मोहनलाल पुत्र मांगीलाल (45) निवासी नीमखेड़ा थाना घाटोली जिला झालावाड़ के रूप में हुई.
बंदूी मर्डर केस का पर्दाफाश (ETV BHARAT Bundi) इसे भी पढे़ं -टोंक : सुनीता मीणा हत्याकांड का पर्दाफाश, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
साथ ही मकान मालिक की ओर से बताया गया कि मृतक करीब एक साल से उनके मकान में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था, जो शहर में कारीगरी का काम करता था. इसके अलावा मृतक के यहां हर 15-20 दिन में एक महिला आया करती थी, जो स्वयं को मोहनलाल की पत्नी धापू बाई बताती थी. हालांकि, जब पूरे मामले की विस्तृत जांच की गई तो सामने आया कि 1 मई को रात 9 बजे के करीब मोहनलाल के कमरे में वो महिला आई थी. उसके बाद पुलिस ने परिजनों को बंदी बुलाया गया और लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें शव सुपुर्द कर दिया. वहीं, मृतक के भतीजे भगवान सिंह और उसकी पत्नी बादाम बाई की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
ऐसे किया गिरफ्तार :आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के साथ मिलकर अलग-अलग टीम गठित की और टीमों को झालावाड़ और मध्यप्रदेश भेजा. हालांकि, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने बड़ी गलती करते हुए मृतक मोहनलाल के मोबाइल फोन, कानों की सोने की मूर्किया, नकद रुपए और घरेलू सामान लेकर फरार हो गई थी. ऐसे में मोबाइल फोन के जरिए पुलिस टीम आरोपी महिला तक पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया गया. साथ ही उसे कोतवाली थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढे़ं -लिव इन पार्टनर की खौफनाक सच्चाई, खुद का कर्ज उतारने के लिए प्रेमिका से करवाता था धंधा - Allegation Of Forced Prostitution
इसलिए की हत्या :प्रथम दृष्टया पूछताछ में सामने आया कि महिला का मृतक मोहनलाल से प्रेम संबंध था. ऐसे में महिला के पति से उसका अक्सर झगड़ा होने लगा. इसी बीच महिला ने मोहनलाल से पैसों की मांग की, लेकिन वो पैसे देने को राजी नहीं हुआ. इसके बाद आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मोहनलाल की हत्या की साजिश रची और अंतत: उसकी हत्या कर दी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब भी उसका पति फरार है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति की तलाश के लिए टीमों को झालावाडड और मध्यप्रदेश भेजा है.