राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन से संदिग्ध पाकिस्तानी युवक को किया डिटेन

Pakistani Youth Detained, जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन से आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पाकिस्तान के एक युवक को पकड़ा है. युवक के पास से बरामद फोन में पाकिस्तान से कनेक्शन साबित हुआ है. युवक को आर्मी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

Suspicious Pakistani youth detained from Jaisalmer Military Station
जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन से संदिग्ध पाकिस्तानी युवक डिटेन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 3:03 PM IST

आर्मी इंटेलिजेंस की टीम की बड़ी कार्रवाई

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को डिटेन किया है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान जैसलमेर में स्थित मिलिट्री स्टेशन से आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इस युवक को डिटेन किया है.

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने जैसलमेर आर्मी कैंट से एक संदिग्ध युवक को डिटेन किया है. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवक पाकिस्तान का ही रहने वाला है. वह आर्मी कैंट में मजदूरी का काम करता था. एसपी ने पुष्टी करते हुए कहा है कि युवक के पास से एक फोन भी मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. युवक लॉन्ग टर्म विजा पर यहां रह रहा था. पूरा मामला जेआईसी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

मिलिट्री स्टेशन पर मजदूरी करता है युवक : आर्मी सुत्रों के मुताबिक पाकिस्तान निवासी युवक मिलिट्री स्टेशन में कांट्रेक्ट बेस लेबर के रूप में काम कर रहा था. संदिग्ध युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मनू भील (24 वर्ष) बताया है. अबतक की पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भावलपुर का निवासी है. मनू भील साल 2014 में अपने परिवार के साथ भारत आया था. मिलिट्री स्टेशन में साल 2024 के जनवरी माह से वह मजदूरी का काम कर रहा था.

इसे भी पढ़ें :राजस्थान के जैसलमेर में BSF ने पाकिस्तान से आए ड्रोन के साथ मृत कबूतर और छोटा पेराशूट पकड़ा

पाकिस्तान में करता था वीडियो कॉल और चैटिंग : बता दें कि आर्मी इंटेलिजेंस की टीम समय-समय पर स्टेशन में सरप्राइज चेकिंग करती है. इस चेकिंग के दौरान ही एक युवक संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने युवक को डिटेन कर उससे पूछताछ शुरू कर दी. संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से फोन भी मिला है. फोन की जांच में इस युवक का पाकिस्तान से कनेक्शन नजर आया है.

बताया जा रहा है कि युवक पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में रहकर उनके साथ चैटिंग, वीडियो व ऑडियो कॉल करता था. आर्मी सुत्रों ने बताया कि पकड़े जाने से कुछ समय पहले भी युवक ने कुछ पाकिस्तानी नंबर पर बात की थी. जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में इस संदिग्ध युवक को पकड़ने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने इसे जैसलमेर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

Last Updated : Feb 6, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details