जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को डिटेन किया है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान जैसलमेर में स्थित मिलिट्री स्टेशन से आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इस युवक को डिटेन किया है.
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने जैसलमेर आर्मी कैंट से एक संदिग्ध युवक को डिटेन किया है. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवक पाकिस्तान का ही रहने वाला है. वह आर्मी कैंट में मजदूरी का काम करता था. एसपी ने पुष्टी करते हुए कहा है कि युवक के पास से एक फोन भी मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. युवक लॉन्ग टर्म विजा पर यहां रह रहा था. पूरा मामला जेआईसी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
मिलिट्री स्टेशन पर मजदूरी करता है युवक : आर्मी सुत्रों के मुताबिक पाकिस्तान निवासी युवक मिलिट्री स्टेशन में कांट्रेक्ट बेस लेबर के रूप में काम कर रहा था. संदिग्ध युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मनू भील (24 वर्ष) बताया है. अबतक की पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भावलपुर का निवासी है. मनू भील साल 2014 में अपने परिवार के साथ भारत आया था. मिलिट्री स्टेशन में साल 2024 के जनवरी माह से वह मजदूरी का काम कर रहा था.