छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्रिसमस पर बड़ा हादसा, भीषण आग से बड़ा नुकसान, कई मुर्गियां भी जलकर खाक - FIRE IN BHILAI

नंदिनी थाना क्षेत्र में एक घर में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ.

BHILAI FIRE
भिलाई में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2024, 2:45 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बानबरद के एक मकान में भीषण आग लग गई. इससे 40 से ज्यादा मुर्गियां और लाखों रुपए कैश सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. यह मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है.

आग से लाखों रुपये का नुकसान: जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बानबरद गांव में स्थित राहुल निषाद के घर में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम को तुरंत मौके के लिए भेजा गया और आग पर काबू पाया गया.

दुर्ग में क्रिसमस पर आग की घटना (ETV Bharat Chhattisgarh)

कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू: अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और जलते हुए घर में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया. फायर मैन नागेश मार्कंडेय ने बड़ी बहादुरी से घर में घुस कर जलते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकाला.

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं: घर पर 40 से ज्यादा मुर्गियां जल के राख हो गईं और लाखों रुपए कैश भी जल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. इस दौरान अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेश्राम, अग्निशमन कर्मी डीवहार सिंह, धर्मेंद्र बंजारे, उमाशंकर, नागेश्वर मारकंडे मौजूद थे.

रायपुर में महिला ने बच्ची संग खुद को लगाई आग:पति के विवाद के बाद रायपुर में एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ थाने के सामने खुद को आग लगा लिया. पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया और रायपुर में अस्पताल भेजा. महिला और बच्ची 15 से 20 प्रतिशत जल गई है.

दुधमुंही बच्ची के साथ महिला ने खुद को लगाई आग, दिया ये स्टेटमेंट
पति पत्नी ने एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दोनों की हालत गंभीर
शादी की तैयारी कर रहे घर में लगी आग, लाखों रुपये कैश के साथ जेवर भी जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details