कुरुक्षेत्र:हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. अब सियासी पार्टियों के नेता द्वारा जन समर्थन कार्यक्रम तेज किया जा रहा है. हरियाणा समेत पूरे देश की तरक्की में पंजाबी समाज का अग्रणी योगदान रहा है. इसलिए कांग्रेस ने हमेशा पंजाबी समाज को पूरा मान-सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया. लेकिन बीजेपी सरकार समाज को उसके अधिकार देना तो दूर सुरक्षा तक मुहैया नहीं करवा पाई. हरियाणा में अपराध इस कद्र बेकाबू है कि व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ती है. इसलिए हमने ठाना है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश से अपराध का खात्मा करेंगे और हरियाणा में बदमाशों को नहीं रहने देंगे.
पंजाबी समाज पर हुड्डा की मेहरवानी: हुड्डा समेत तमाम नेताओं ने शहीद मदनलाल ढींगड़ा को नमन किया और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देश सेवा के प्रति समर्पण की बात कही. अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाबी समाज की मांगों को पूरा किया जाएगा और समाज के लिए एक अलग कल्याण बोर्ड का गठन होगा. इसका चेयरमैन समाज के ही वरिष्ठ नेता को बनाया जाएगा, जो पंजाबी समाज के मुद्दों व मांगों से पूरी तरह वाकिफ हो.
'पंजाबी समाज को दी गई उचित हिस्सेदारी': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान पंजाबी समाज को हमेशा उचित हिस्सेदारी दी गई. चाहे लोकसभा, विधानसभा की टिकटें हों, मंत्रिमंडल में स्थान हो, बोर्ड व निगमों की प्रधानी हो या मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति हो, हमेशा कांग्रेस सरकार में समाज को न्यायसंगत भागीदारी मिली. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने पंजाबी समाज के दो नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया.