हिसार:हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन दिनों लगातार बीजेपी पर हमलावर है. ऐसे में हिसार पहुंचे हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता को परिवार पहचान पत्र से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस की सरकार बनते ही काम के पोर्टल को ही चलाया जाएगा और गैर जरूरी पोर्टल बंद किए जाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने क्रीमीलेयर को 8 लाख से घटाकर 6 लाख कर दिया है. बीजेपी इस तरह के निर्णय ले रही है कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है.
'एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ उड़ान शुरू नहीं हुई': वहीं, हुड्डा ने हिसार में एयरपोर्ट बनाने को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि 9 बार एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है. लेकिन आज तक जहाज उड़ाने का काम शुरू नहीं हुआ. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश बेरोजगारी चरम पर है, जिसके चलते युवक नशे की ओर जा रहे हैं. आधे वेतन पर युवाओं को नौकरी करनी पड़ती है. हुड्डा ने कहा कि सीएम सैनी द्वारा फतेहाबाद में घोषणाएं तो गिनाई गई, लेकिन कांग्रेस के शासन काल की.