हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा चुनावी दाव, बोले- 'सरकार बनने पर गैंगस्टर का करेंगे सफाया, अत्याचार का खात्मा करना कांग्रेस का मकसद' - Bhupinder Hooda on Gangsters - BHUPINDER HOODA ON GANGSTERS

Bhupinder Hooda on Gangsters: हरियाणा में सियासी दल बड़े-बड़े चुनावी दाव ठोक रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सरकार बनाने को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर गैंगस्टर का सफाया करना कांग्रेस का मकसद है.

Bhupinder Hooda on Gangsters
Bhupinder Hooda on Gangsters (ईटीवी करनाल)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 3:01 PM IST

जींद:हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक के बाद एक बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं. अब हाल ही में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि सरकार बनने के बाद प्रदेश से अपराध का पूरी तरह सफाया किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बदमाश और गैंगस्टर को हरियाणा में नहीं रहने दिया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से ब्रह्मचारी के रूप में एक मजबूत, ईमानदार और कर्मठ उम्मीदवार को मैदान में उतर गया है. इनको मिलने वाला हर वोट सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के विकास की नींव का काम करेगा.

'सरकार बनने पर न्याय की गारंटी': हुड्डा ने कहा कि हरियाणा से अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, भर्ती माफिया, अवैध नशे और वंचित वर्गों पर होने वाले अत्याचार का खात्मा करना कांग्रेस का मकसद है. इस मकसद को पूरा करने के लिए पार्टी की तरफ से न्याय पत्र के रूप में घोषणा पत्र जारी किया गया है. इसमें हर वर्ग की भागीदारी और हर वर्ग के लिए न्याय की गारंटी दी गई है. कांग्रेस की न्याय पत्र को घर-घर तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है.

कांग्रेस के चुनावी वादे: भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस की गारंटी है कि बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए केंद्र में सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. हर शिक्षित युवा को ₹100000 सालाना की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण, ₹100000 सालाना की आर्थिक मदद, किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. साथ ही आंगनबाड़ी, मिड डे मील वर्कर और आशा वर्कर्स को तनख्वाह को दोगुना किया जाएगा.

हुड्डा की गारंटी: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर बिना पेपर लीक के योग्यतानुसार पक्की भर्तियां होंगी. हर बुजुर्ग को कांग्रेस ₹6000 पेंशन और कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देगी. साथ ही पार्टी ने महंगाई पर चोट करने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर कटाक्ष, बोले- 'कांग्रेस के पास नहीं बची जमीन, जमानत बचाना भी मुश्किल, हालत हो चुकी है पतली' - CM Naib Saini on Congress

ये भी पढ़ें:'बीजेपी के संपर्क में जेजेपी-कांग्रेस के कई विधायक, समर्थन वापस लेने वाले तीनों विधायक को हो रहा पछतावा'- मनोहर लाल - Manohar Lal on Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details