जींद:हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक के बाद एक बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं. अब हाल ही में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि सरकार बनने के बाद प्रदेश से अपराध का पूरी तरह सफाया किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बदमाश और गैंगस्टर को हरियाणा में नहीं रहने दिया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से ब्रह्मचारी के रूप में एक मजबूत, ईमानदार और कर्मठ उम्मीदवार को मैदान में उतर गया है. इनको मिलने वाला हर वोट सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के विकास की नींव का काम करेगा.
'सरकार बनने पर न्याय की गारंटी': हुड्डा ने कहा कि हरियाणा से अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, भर्ती माफिया, अवैध नशे और वंचित वर्गों पर होने वाले अत्याचार का खात्मा करना कांग्रेस का मकसद है. इस मकसद को पूरा करने के लिए पार्टी की तरफ से न्याय पत्र के रूप में घोषणा पत्र जारी किया गया है. इसमें हर वर्ग की भागीदारी और हर वर्ग के लिए न्याय की गारंटी दी गई है. कांग्रेस की न्याय पत्र को घर-घर तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है.
कांग्रेस के चुनावी वादे: भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस की गारंटी है कि बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए केंद्र में सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. हर शिक्षित युवा को ₹100000 सालाना की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण, ₹100000 सालाना की आर्थिक मदद, किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. साथ ही आंगनबाड़ी, मिड डे मील वर्कर और आशा वर्कर्स को तनख्वाह को दोगुना किया जाएगा.