रोहतक:हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान दिवस पर संविधान को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि संविधान को कांग्रेस ने बनाया है. इसलिए उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस की है. जबकि बीजेपी सरकार कांग्रेस को ही संविधान तोड़ने के लिए दोषी बता रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में संविधान को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने हरियाणा के कौशल रोजगार निगम योजना पर भी सवाल उठाए हैं. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की कौशल रोजगार निगम असंवैधानिक है. क्योंकि इसमें आरक्षण लागू होता है.
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा: तो वहीं, हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने दो काम किए हैं. किसानों को खाद नहीं मिलता और फसल पर एमएसपी नहीं मिलती. अभी तो सरकार बनी ही है और दो काम किए हैं. पूत के पांव तो पालने में ही दिख जाते हैं और इनके दिख गए हैं. किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कांग्रेस का रुख तो साफ है. किसानों की मांग है कि एमएसपी के लिए कांग्रेस प्रस्ताव पास कर चुकी है. किसानों को कानूनी गारंटी मिलनी चाहिए.
EVM पर बोले हुड्डा: इसके अलावा, हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के ईवीएम को लेकर हाईकोर्ट में जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट में वह नहीं गए, बल्कि लोग स्वयं गए हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि प्रदेश में लोकतंत्र की हार हुई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में "लोक" हारा है और तंत्र में बहुत कुछ आ जाता है.