रोहतक:हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी के मुस्लिम वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह हिंदू है, लेकिन सभी धर्म का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी धर्म के लोग हैं. इसलिए कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी और विकास काम किए. यही विजन लेकिन जनता के बीच भी जाएंगे और इस बार बीजेपी को क्लीन स्वीप करेंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस गरीब और महिलाओं से सोना छीनकर घुसपैठियों को देना चाहती है. इसी सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी पर कांग्रेस का हमला: वहीं, हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में स्कूल बंद कर दिए हैं. आज स्थिति ऐसी है कि स्कूलों में जाओ तो टीचर नहीं है. अस्पताल में चले जाओ तो डॉक्टर नहीं और दफ्तरों में चले जाओ तो कर्मचारी नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ठेका प्रथा बंद कर दी थी. लेकिन आज सरकार खुद ठेकेदार बन रही है. सबको पता है कि आज प्रदेश में दो लाख पक्के पद खाली है.