राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को खैरागढ़ दौरे पर थे. यहां उन्होंने बाबा रुख्खड़ स्वामी, दंतेश्वरी माता और राम मंदिर में भगवान के दर्शन किए. इसके बाद राम मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इस दौरान उन्होंने खास तरीके से जनता से वोट की अपील की. पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि, " इससे पहले मैं खैरागढ़ में देने आता रहा हूं, पहली बार अपने लिए कुछ मांगने आया हूं."
पहली बार अपने लिए कुछ मांगने आया हूं:पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि, "खैरागढ़ में देने आता रहा हूं, लेकिन पहली बार अपने लिए मांगने आया हूं. छत्तीसगढ़ के 9 सांसद हैं बीजेपी से लेकिन कोई छत्तीसगढ़ की आवाज नहीं उठाता. इसलिए छत्तीसगढ़ की आवाज दिल्ली में उठनी चाहिए.खैरागढ़ की जनता मुझे बहुत प्यार करती है और लोकसभा चुनाव में यहां से रिकॉर्ड मतों से जीतूंगा. सीट बंटवारे तक की सहमति बीजेपी में बन नहीं पा रही है.