नक्सल ऑपरेशन को लेकर भूपेश बघेल ने जवानों को दी बधाई, फर्जी एनकाउंटर के बयान को बताया भ्रामक - Kanker Naxal operation - KANKER NAXAL OPERATION
कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने जवानों को बधाई दी है.साथ ही ये दावा किया है कि उनके पुराने बयान को तोड़ मरोड़कर अभी की घटना से जोड़कर दिखाया जा रहा है.Bhupesh Baghel congratulate soldiers
नक्सल ऑपरेशन को लेकर भूपेश बघेल ने जवानों को दी बधाई
भिलाई : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. भूपेश बघेल ने 29 नक्सलियों के मारे जाने की बात को फर्जी कहे जाने पर अपना पक्ष रखा.भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने अभी की घटना को लेकर किसी तरह का बयान नहीं दिया है.
''पूर्व घटित नक्सल घटना को लेकर दिए गए मेरे बयान को अभी की घटना से जोड़कर बताया गया है. बीजेपी वाले ऐसा कर रहे हैं, यह बेहद दुर्गभाग्यजनक है.मैंने फर्जी मुठभेड़ की बात पूर्व घटित घटना के विषय में कही थी. जिसमें ग्रामीणों की ओर से आरोप लगाए गए थे. अभी 29 नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों से मार गिराया है, यह बड़ी कामयाबी है. मैं इस सफलता के लिए बधाई देता हूं.'' भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग
गृहमंत्री ने भूपेश को माफी मांगने की कही थी बात :पूर्व सीएम के कथित बयान को लेकर जब गृहमंत्री विजय शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे अशोभनीय और दुर्भाग्यजनक बताया.इस दौरान विजय शर्मा ने कहा कि जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उन्हें पहले अपने समय के किए गए कामों और दावों को याद करना चाहिए.
गृहमंत्री ने जवानों को दी बधाई :इससे पहले नक्सली के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों का हौंसला बढ़ाया.इस दौरान गृहमंत्री ने वीर सैनिकों से वीडियो कॉल में बात की. वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों से मुलाकात की और बताया कि जवानों से मिलकर उन्हें करंट लगा है. जवान के दोनों पैर से गोली पार होने के बाद भी जवानों का हौंसला कम नहीं हुआ. जवान के दोनों पैर से गोली पार होने के बाद भी जवान लड़ने को तैयार थे."
आपको बता दें कि मंगलवार को कांकेर जिले में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बल नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह इस ऑपरेशन को जवानों ने किया है. इस पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हुए हैं.सभी नक्सली वर्दीधारी थे और कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है.