पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर भूपेश बघेल का हमला, कहा हार सामने देखकर मानसिक संतुलन बिगड़ा - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Rajnandgaon Lok sabha Election छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद चुनावी माहौल गर्म हो चुका है.पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में रैली से पहले राजस्थान में बड़ी सभा को संबोधित किया था.जिसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी की.जिसका अब कांग्रेस के नेता विरोध कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस बारे में कहा है कि प्रधानमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.PM Modi statement on Mangal sutra
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी गलत है. पीएम मोदी का मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है .कोई भी संतुलित व्यक्ति उनके जैसा नहीं बोलेगा.कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग का कोई जिक्र नहीं है. इसमें यह नहीं बताया गया है कि हिंदू का मंगलसूत्र सभी को बांटा जाना चाहिए.
पीएम मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ा :यह मानसिक संतुलन बिगाड़ने जैसा है. इसका मतलब है कि बीजेपी बुरी तरह हार रही है, तभी वो इस तरह की बातें करेंगे. कोई भी संतुलित व्यक्ति इस तरह बात नहीं करेगा जैसा कि मोदी जी ने कहा है.और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता.
लोकतंत्र में चुनाव तो होंगे ही. इसलिए इसमें शर्माने या डरने की कोई बात नहीं है. यह इससे लड़ने की बात है. इसलिए यह एक चुनौती है और अगर यह चुनौती है तो इसे स्वीकार किया जाता है.''- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग
क्या था पीएम मोदी का बयान ? :आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वे लोगों की संपत्ति जब्त करने और उनकी जीवन भर की बचत छीनने के लिए धन सर्वेक्षण करेंगे. आपका मंगलसूत्र कांग्रेस शासन में सुरक्षित नहीं रहेगा. जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. संपत्ति इकट्ठा करके किसे बांटोगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटोगे, घुसपैठियों को बांटोगे?'' आपकी मेहनत घुसपैठियों को दे दी जाए, क्या यह आपको स्वीकार्य है?
''कांग्रेस के घोषणापत्र मेंइस बात का जिक्र है किमां-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे और फिर उन लोगों को संपत्ति बांटेंगे जिनके लिए मनमोहन सिंह सरकार ने कहा था. संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. भाइयों, बहनों, शहरी नक्सलियों की ये सोच है, मेरी माताओं, बहनों, ये आपके मंगलसूत्र को भी आपके कब्जे में नहीं रहने देंगे, इस हद तक चले जाएंगे''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
भूपेश ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया :पीएम मोदी के आरोपों परपूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार को सत्ता और पैसे की चिंता है. धर्म की नहीं.उन्हें प्रमाण पत्र देने का कोई मतलब नहीं है . मैं ये पूछ रहा हूं कि अगर आप गौभक्त हैं, सनातनी हैं तो आपने गौ मांस निर्यातक से 250 करोड़ रुपये का चंदा क्यों लिया? इसका मतलब ये है कि बीजेपी ने जो झंडे और बैनर लगाए हैं वह बीफ विक्रेताओं के चंदे से उपलब्ध कराए गए हैं. तो फिर आपकी विचारधारा कहां है? आपको सत्ता और पैसे की चिंता है, धर्म की नहीं,''
बीजेपी ने बंद किया 400 पार का नारा :भूपेश बघेल ने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी ने '400 पार' का नारा लगाना बंद कर दिया है. क्योंकि ऐसी चर्चा है कि वो 200 सीटों पर सिमट जाएंगे. राजस्थान, छत्तीसगढ़,तमिलनाडु,यूपी हर जगह से बीजेपी की सीटें घट रहीं हैं.
कब है छत्तीसगढ़ में चुनाव :आपको बता दें कि 19 अप्रैल को शुरुआती चरण में केवल एक सीट पर मतदान हुआ है. शेष 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होना बाकी है.छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे.छत्तीसगढ़ में पिछले लोकसभा इलेक्शन की बात करें तो बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर कब्जा किया था.जबकि कोरबा और बस्तर कांग्रेस के पाले में आईं थी.