राजनांदगांव:लोकसभा चुनाव का प्रचार अब धीरे धीरे अपने रंग में आने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर सियासी हमले कर रही हैं. राजनांदगांव के अर्जुनी में प्रचार के लिए पहुंचे भूपेश बघेल अब आक्रामक मूड में नजर आने लगे हैं. बघेल ने कहा कि देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अजय चंद्राकर के आतंकवादी वाले बयान पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि अजय इन दिनों मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. बघेल ने कहा कि पार्टी ने उनको नहीं मंत्री बनाया नहीं प्रदेश अध्यक्ष.
'देश को बदनाम कर रही है केंद्र सरकार': बघेल ने कहा कि कांग्रेस को 1800 करोड़ का फाइन किया गया है. बीजेपी ने भी वहीं काम किया है अगर उनको फाइन किया जाएगा तो वो 6000 करोड़ होगा. बघेल ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीजेपी के आईटी विंग की तरह काम कर रहा है. ईडी भी केंद्रीय जांच एजेंसी की तरह नहीं बल्कि बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. बघेल ने कहा कि बीजेपी वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है. बीजेपी अब वन नेशन वन पार्टी की ओर बढ़ रही है.