छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने फोड़ा सियासी बम, देश को बदनाम करने वाले का बताया नाम - LOK SABHA ELECTION 2024

राजनांदगांव में चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश बघेल शनिवार को आक्रामक अंदाज में बीजेपी को कोसते नजर आए. भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को बदनाम करवा रही है.

Bhupesh Baghel attacks
राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने फोड़ा सियासी बम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:47 PM IST

राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने फोड़ा सियासी बम

राजनांदगांव:लोकसभा चुनाव का प्रचार अब धीरे धीरे अपने रंग में आने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर सियासी हमले कर रही हैं. राजनांदगांव के अर्जुनी में प्रचार के लिए पहुंचे भूपेश बघेल अब आक्रामक मूड में नजर आने लगे हैं. बघेल ने कहा कि देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अजय चंद्राकर के आतंकवादी वाले बयान पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि अजय इन दिनों मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. बघेल ने कहा कि पार्टी ने उनको नहीं मंत्री बनाया नहीं प्रदेश अध्यक्ष.

'देश को बदनाम कर रही है केंद्र सरकार': बघेल ने कहा कि कांग्रेस को 1800 करोड़ का फाइन किया गया है. बीजेपी ने भी वहीं काम किया है अगर उनको फाइन किया जाएगा तो वो 6000 करोड़ होगा. बघेल ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीजेपी के आईटी विंग की तरह काम कर रहा है. ईडी भी केंद्रीय जांच एजेंसी की तरह नहीं बल्कि बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. बघेल ने कहा कि बीजेपी वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है. बीजेपी अब वन नेशन वन पार्टी की ओर बढ़ रही है.

हमारे नेताओं की हटा ली सुरक्षा:पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की हरकतों की वजह से देश की विदेशों में बदनामी हो रही है. देश को दो दो मुख्यमंत्री आज जेल में हैं. हमारे नेताओं की सुरक्षा हटा ली जा रही है जबकी बीजेपी वालों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. हाल ही में बस्तर में बीजेपी नेताओं को सुरक्षा राज्य सरकार ने मुहैया कराई है. प्रचार के दौरान भूपेश बघेल अर्जुनी के दुर्गा मंदिर में भी मत्था टेकने पहुंचे.

जोरदार होगा राजनांदगांव सीट पर मुकाबला:राजनांदगांव सीट से इस बार कांग्रेस ने भूपेश बघेल कौ मैदान में उतारा है. भूपेश बघेल का मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडेय से है. संतोष पांडेय बीजेपी के तेजतर्रार नेताओं में गिने जाते हैं. लिहाजा सियासी पंडित भी ये मान रहे हैं कि इस बार राजनांदगांव की लड़ाई जोरदार होने वाली है.

छत्तीसगढ़ में ईवीएम पर सियासी रार, भूपेश बघेल ने पूछा मेरे सवालों से बीजेपी को मिर्ची क्यों लगी ? - Political row on EVM
छत्तीसगढ़ में ईवीएम बनाम बैलेट की जंग में 'दूल्हे' की एंट्री, बीजेपी का कांग्रेस पर अटैक, 'इलेक्शन से पहले बघेल ने हार स्वीकार की'
राजनांदगांव में कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र दाऊ को मिली सुरक्षा, सुरेंद्र दास वैष्णव ने जताई थी खतरे की आशंका - Bhupesh Baghel an arrogant leader
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details