बलौदाबाजार हिंसा में जबरन कांग्रेस नेताओं का नाम लेने का दबाव,पुलिस निर्दोषों को कर रही प्रताड़ित : भूपेश बघेल - Balodabazar violence - BALODABAZAR VIOLENCE
Bhupesh Baghel allegation to police बलौदाबाजार हिंसा में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही है.जिसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस पर निर्दोष लोगों को पकड़कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
बलौदाबाजार हिंसा में जबरन कांग्रेस नेताओं का नाम लेने का दबाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर :10 जून को बलौदाबाजार में हुए विशेष समुदाय के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अब तक 138 लोगों की गिरफ्तारी की है.इसे लेकर अब कांग्रेस पुलिस और बीजेपी शासन पर गंभीर आरोप लगा रही है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि हिंसक घटना के बाद पुलिस निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है.पुलिस रैली में शामिल होने वाले लोगों के परिवार को भी प्रताड़ित कर रही है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाए कि पुलिस ने जिन लोगों को रिमांड पर लिया है, उन्हें भूखा रखा जा रहा है.उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम लें.
सतनामी समाज को पुलिस कर रही परेशान :पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जिन लोगों को पुलिस रिमांड पर लिया है, उन पर मानसिक दबाव डाला जा रहा है. उन्हें भोजन नहीं दिया जा रहा है.सतनामी समाज के लोगों के साथ गाली गलौज भी किया जा रहा है. गुरु घासीदास बाबा जी का अपमान किया जा रहा है. गंदी गाली दी जा रही है. पुलिस लगातार इस तरह से प्रताड़ित कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस ने किशोर नवरंगे को रिमांड पर लेकर लगातार उनके साथ मारपीट कर रही है.
पुलिस निर्दोषों को कर रही प्रताड़ित : भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
''रिमांड पर लेने के बाद पुलिस किशोर नवरंगे को लेकर घटनास्थल पर लेकर गई. जहां पर वीडियो फोटोग्राफी करवाया गया. पत्थर फेंकते हुए डंडा पकड़े हुए उग्र रूप में फोटो लिया जा रहा है. जिस दिन ये घटना हुई उसे दिन किशोर नवरंगे कलेक्टर परिसर में नहीं था. घटना होने के पहले वह तहसील कार्यालय से वापस चला गया था. किशोर नवरंगे के घर एवं परिवार वालों के साथ ही रिश्तेदारों को पुलिस धमका रही है. पुलिस लगातार इस बात की धमकी दे रही है घटना में कौन शामिल था सभी लोगों को जेल में बंद कर दिया जाएगा." भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग
पुलिस निर्दोषों को कर रही प्रताड़ित : भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बलौदाबाजार की घटना की जांच सही ढंग से नहीं की जा रही है. पुलिस जिन लोगों को पकड़ कर ला रही है. उन लोगों के साथ मारपीट कर रही है. साथ ही उन लोगों पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि पुलिस के सामने वह कबूल करें कि इस घटना में कांग्रेस के नेताओं का हाथ था . पकड़े गए लोगों से जबरन उगलवाने की कोशिश की जा रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया जो चल रही है, इसको रोकने के लिए जहां भी आवश्यक होगा वहां हम जाएंगे. राज्यपाल से भी मिलकर इस बात की शिकायत की जाएगी.
पुलिस पर गंभीर आरोप :वही ईटीवी भारत से बात करते हुए किशोर नवरंगे के पिता तीजराम नवरंगे ने आरोप लगाए कि पुलिस लगातार किशोर को परेशान कर रही है. जब से रिमांड पर पुलिस ने लिया है उनके साथ मारपीट कर रही है. भोजन नहीं दे रही है साथ ही पूरे परिवार को लोगों को इसके लिए धमकी मिल रही है. पुलिस गांव में आती है तो लोगों को धमकी देकर जाती है.