छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

"नक्सलियों से सुझाव लेना मूर्खतापूर्ण काम", डिप्टी सीएम को पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सलाह - suggestions from Naxalites - SUGGESTIONS FROM NAXALITES

Bhupesh Baghel On Deputy CM Vijay Sharma छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को नक्सलियों से सुझाव और कवर्धा एक्सीडेंट को लेकर घेरा. बघेल ने कहा कि डिप्टी सीएम तय ही नहीं कर पा रहे कि बस्तर में नक्सलवाद पर कैसे लड़ाई लड़नी है. कभी शर्मा नक्सलियों को बात करने बुलाते हैं कभी फोन करने का ऑफर देते हैं अब नक्सलियों से ही सुझाव मांग रहे हैं. भूपेश ने कहा कि कवर्धा एक्सीडेंट में 15 लोगों की मौत हादसे में हुई लेकिन बाकी के 4 लोगों की जान लापरवाही से गई. Suggestions From Naxalites

SUGGESTIONS FROM NAXALITES
भूपेश बघेल का विजय शर्मा पर हमला (ANI)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 2:00 PM IST

Updated : May 24, 2024, 4:38 PM IST

भूपेश बघेल का बीजेपी पर त्रिपल अटैक (ANI)

रायपुर:नक्सलियों से सुझाव लेने के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर बघेल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ये मूर्खतापूर्ण काम है. इस समय पुनर्वास नीति की बात कर रहे हैं. जितने नक्सलियों ने भी सरेंडर किया वो पुनुर्वास नीति के तहत ही किए गए हैं. भाजपा शासन काल में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मकान तक नहीं मिले. हमने दंतेवाड़ा में फ्लैट बनवाएं, सरेंडर नक्सलियों को चाभी सौंपी.

विजय शर्मा जिस दिन गृहमंत्री बने उस दिन उन्होंने कहा कि नक्सलियों से बात करेंगे. फिर उन्होंने कहा नक्सली उनसे टेलीफोन पर बात कर सकते हैं. कितने नक्सलियों ने उनसे बात की. किस नक्सलियों से उन्होंने बात करने की कोशिश की. अब नक्सलियों से सरेंडर नीति के बारे में पूछ रहे हैं. पहले नक्सलियों से मीटिंग को लेकर जवाब दें.-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

कांग्रेस ने कोर जोन में कैंप खोले जिसका फायदा मिल रहा: बस्तर के नारायणपुर मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के एनकाउंटर पर पूर्व सीएम बघेल ने इसे कांग्रेस कार्यकाल की उपलब्धि बताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बस्तर में जो काम किया उसी की बदौलत आज नक्सल मौर्चे पर सफलता मिल रही है. कांग्रेस शासन काल में इंफ्रॉस्ट्रक्चर तैयार किए गए उसी का फायदा अभी नक्सल मोर्च पर मिल रहा है.

पहले सिर्फ बफर जोन में कैंप खुले थे, कोर एरिया में कांग्रेस शासन काल में कैंप खोले गए. सड़कों का जाल बिछाया गया. बिजली की व्यवस्था की गई. सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गई. लोगों के राशन कार्ड, जॉब कार्ड की व्यवस्था की गई. आज अपनी पीठ थपथपा रहे तो इसका कारण है कि हमने ऐसी व्यवस्था की. इंद्रावती पर दो दो पुल हमने बनाए. अंदर के गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और सड़कें भी बनी.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

कांग्रेस सरकार बनने पर झीरम की होगी जांच: झीरम मामले की जांच रिपोर्ट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा "एनआईए से कई बार हमने कहा कि जांच राज्य सरकार को सौंप दें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. गृहमंत्री के साथ हुई बैठक में उपाध्यक्ष के रूप में मैंने खुद जांच रिपोर्ट सौंपने की मांग भी उठाई. एनआईए, गृहमंत्री और होम सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी. एनआईए ने उस दौरान उन्होंने कहा कि आप चिट्ठी मत लिखिए, हम आपको दे नहीं पाएंगे. इसका मतलब झीरम कांड में षड़यंत्र हुआ था. जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है. ये मजाक कर रहे हैं कि जेब में रिपोर्ट है.

विजय शर्मा की हिम्मत है कि मेरी जेब से रिपोर्ट निकालेंगे. आप सत्ता में बैठे हैं इसका मतलब ये नहीं कि आप किसी की भी जेब में हाथ डाल देंगे. हम सरकार में आएंगे तो जांच करेंगे.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

कवर्धा में 19 लोगों की मौत पर पूर्व सीएम ने हादसे के बाद लापरवाही का आरोप लगाया. बघेल ने कहा-" पूरा प्रशासन डिप्टी सीएम की सेवा में जुटा हुआ था. 2 घंटे के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा. कुकदुर के अस्पताल में एक भी स्टाफ नहीं था, सिर्फ एक डॉक्टर था. सड़क हादसे में मौके पर ही 15 लोगों की मौत हुई लेकिन 4 लोगों की मौत स्टाफ की कमी और अस्पताल में तीन घंटे तक बिजली नहीं होने से इलाज नहीं मिलने के कारण हुई.

अस्पताल में बिजली नहीं थी, स्टाफ नहीं, डॉक्टर अकेला और कवर्धा को रेफर सेंटर बनाकर रखे हैं. सबसे ज्यादा क्राइम, घटनाएं, दुर्घटनाएं कवर्धा में हो रही है. शर्मा जी अपना जिला संभाले. - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा "जब मतपत्र से वोट डालते थे तब 24 घंटे के अंदर निर्वाचन आयोग 70 सी की सूची जारी कर देते थे. इसके अंतर्गत कितने वोट पड़े हैं, ये बता दिया जाता था. आज इलेक्ट्रोनिक युग है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि मतगणना में ज्यादा समय लगेगा इसलिए बैलेट पेपर से वोट नहीं कराते. निर्वाचन आयोग हफ्ते से 10 दिन के बाद जानकारी नहीं दे रहे हैं. इसके बाद कहा जाता है कि 6 से 8 वोट प्रतिशत बढ़ गया है. इसका मतलब निर्वाचन आयोग बायस्ड है. बैठे हुए अधिकारी बायस्ड है. किसको फायदा पहुंचाना चाहते हैं. पहली बार प्रधानमंत्री को नोटिस दिया गया वो भी जेपी नड्डा को. पीएम बयान देते हैं और जेपी नड्डा को नोटिस देंगे. निर्वाचन आयोग की इतनी दयनीय स्थिति हमने पहली बार देखा." SOU

SOURCE- ANI

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़, 21 घंटे में 8 नक्सली ढेर, गृहमंत्री बोले जवानों के भुजाओं में है दम - NARAYANPUR NAXAL ENCOUNTER
छत्तीसगढ़ में किस मॉडल से नक्सल समस्या का होगा अंत, दावों और हकीकत में कितनी है सच्चाई - Naxal problem in Chhattisgarh
नक्सलियों से मांगा गया पुनर्वास नीति के लिए सुझाव, सरकार ने ऑनलाइन जारी किए फॉर्म, नियद नेल्लार बस्तर के तहत बड़ा कदम - Niyad Nellanar Scheme
Last Updated : May 24, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details