उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BHU के सीनियर प्रोफेसर ने पौड़ी में छात्रों को दिए गणित के आसान टिप्स, बोले- मैथमेटिक्स को बनाना होगा रोचक - PAURI GARHWAL MATHEMATICS WORKSHOP

सीनियर प्रोफेसर हरीश चंद्र पाठक ने गढ़वाल केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर में आयोजित कार्यशाला में लिया भाग, गणित को बताया सांस्कृतिक विषय

PAURI GARHWAL MATHEMATICS WORKSHOP
पौड़ी गढ़वाल में गणित की कार्यशाला (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 10:48 AM IST

पौड़ी गढ़वाल: वर्तमान समय में गणित विषय को लेकर बच्चों को काफी कठिनाई होती है. इसके चलते बच्चे गणित विषय से दूर भागते हैं. इसी गणित विषय को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आये सीनियर प्रोफेसर हरीश चंद्र पाठक ने पौड़ी में स्कॉलर और अन्य छात्र छात्राओं के साथ कार्यशाला आयोजित की. प्रोफेसर पाठक ने बताया कि गणित जटिल नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक विषय है. प्राथमिक स्तर से ही बच्चों में गणित को रोचक बनाकर पढ़ाना होगा.

गणित पर कार्यशाला: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर में आयोजित एक कार्यशाला में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर गणित हरीश चंद्र पाठक ने छात्र छात्राओं को आधुनिक गणित के विभिन्न अनुप्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी, नाॅन लीनियर एनालिसिस के अनुप्रयोगों की तकनीकी जानकारियां भी दी.

पौड़ी में गणित की कार्यशाला (Video- ETV Bharat)

बीएचयू के सीनियर प्रोफेसर ने दिए गणित के टिप्स: उन्होंने कहा कि गणित सभी विषयों का केंद्र है. आधुनिक विश्व में सर्वाधिक गणितीय अनुप्रयोगों के इस्तेमाल से ही दुनिया में एक से बढ़कर एक प्रयोग हो रहे हैं. प्रोफेसर पाठक ने कहा कि घड़ी से लेकर कंप्यूटर, मोबाइल और रॉकेट साइंस गणित पर ही आधारित है. उन्होंने गणित के शोधार्थियों के लिए उत्तराखंड को सर्वाधिक उपयुक्त बताने के साथ ही कहा कि गणित जटिल विषय नहीं बल्कि साधारण है. इसे प्राथमिक स्तर से ही रोचक तरीके से पढ़ाए जाने के बारे में भी टिप्स दिए.

छात्रों में गणित की रोचकता बढ़ाने की पहल: वहीं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के निदेशक प्रोफेसर यूसी गैरोला ने बताया कि समय-समय पर परिसर में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कि छात्र-छात्राओं को गणित विषय के प्रति जो रोचकता है वह बढ़ती रहे. साथ ही बाहर से आने वाले प्रोफेसर द्वारा विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां भी छात्र छात्राओं को दी जाती हैं. इससे उनमें इस विषय को लेकर उनकी रोचकता और ज्ञान दोनों बढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें:ब्रिटेन से पोस्ट ग्रेजुएशन करने का सपना पूरा करेगी उत्तराखंड सरकार, इन छात्रों को मिलेगी 68 लाख की स्कॉलरशिप

Last Updated : Oct 29, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details