हमीरपुर:राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा आज यानी 2 दिसंबर से मरीजों के लिए एक बार फिर खुल जाएगा. इसको लेकर ब्यास प्रबंधन की ओर से अस्पताल प्रशासन को आदेश जारी किए गए हैं. अस्पताल के प्रशासक जितेंद्र जग्गी की ओर से यह जानकारी दी गई है. आज से लोगों को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी.
शिमला में सीएम ने की थी बैठक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को ओक ओवर शिमला में राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा से संबंधित भूमि हस्तांतरण के मामले पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कार्यशील रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार अस्पताल को कार्यशील रखना चाहती है ताकि आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार धर्मशाला में 18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन के लिए विधेयक पेश करेगी.