मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वीन्स ऑन द व्हील्स: एमपी पर्यटन को बढ़ावा देंगी देश भर की 25 महिला बाइक राइडर्स - women biking event promote tourism

Bhopal Woman Bike Riders : एमपी में शनिवार से 'क्वीन्स ऑन द व्हील्स’ की शुरुआत हुई. जिसमें देश भर की 25 महिला बाइक राइडर्स मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंचेगी. 8 मार्च तक 1400 किमी का सफर तय कर राइडर्स वापस भोपाल पहुंचेंगी.

bhopal woman bike riders
एमपी टूरिज्म का महिला बाइकिंग इवेंट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 6:38 PM IST

देश भर की 25 महिला बाइक राइडर्स एमपी के पर्यटन स्थलों का करेंगी प्रचार

भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म बोर्ड महिला बाइकिंग इवेंट "Queens On The Wheel" का आयोजन कर रहा है. एमपी टूरिज्म बोर्ड के एडवेंचर एक्टिविटी के संयुक्त संचालक डॉ एसके श्रीवास्तव ने मप्र जनजातीय संग्रहालय भोपाल से शनिवार सुबह 9 बजे महिला राइडर्स को फ्लैग ऑफ किया. देशभर की 25 महिला बाइक राइडर्स 1400 किलोमीटर का सफर तय कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को वापस भोपाल लौटेंगी.

'महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है उद्देश्य'

एमपी टूरिज्म बोर्ड के एडवेंचर एक्टिविटी के संयुक्त संचालक डॉ एस के श्रीवास्तव ने कहा कि "मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रेरणा से प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना का सुचारू संचालन किया जा रहा है. इस ट्रेल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए मध्य प्रदेश को महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सशक्त गंतव्य के रूप में स्थापित करना है."

देश भर की 25 महिला राइडर्स शामिल

हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, देवास जैसे स्थलों की 25 महिला बाइक राइडर्स मप्र जनजातीय संग्रहालय भोपाल से सांची, चंदेरी, कुनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो जैसे प्रतिष्ठित स्थलों को कवर करते हुए कूनो जंगल के रास्ते से होते हुए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वापस भोपाल पहुंचेंगी. इस दौरान यह महिला बाइकर्स मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, जीवंत संस्कृति और अदम्य वन्यक्षेत्रों का प्रचार प्रसार करेंगी.

राफ्टिंग और ग्लैम्पिंग का लेंगी अनुभव

यह महिला बाइकर्स चंदेरी के पास प्राणपुर में विकसित किये गए देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज को भी देखेंगी. ओरछा की राफ्टिंग एवं बेस्ट टूरिस्ट विलेज लाडपुरा खास का भ्रमण, कूनो नेशनल पार्क के पास विकसित कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट में लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव लेंगी. अन्य मुख्य आकर्षणों में ऐतिहासिक शहर ग्वालियर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो और राज्य संग्रहालय का भ्रमण करेंगी.

ये भी पढ़ें:

'टाइग्रेस ऑन द ट्रेल' 15सौ किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल लौटीं महिला बाइक राइडर्स

CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं नर्मदापुरम, इस अंदाज में हुआ स्वागत, देखें VIDEO

यह रहेगा ट्रेल का रूट

  • 02 मार्च- भोपाल-सांची-विदिशा-मुंगावली-चंदेरी
  • 03 मार्च- चंदेरी-शिवपुरी-पोहरी-कूनो
  • 04 मार्च- कूनो-पोहरी-मोहना-ग्वालियर-मितावली-पढ़ावली-ग्वालियर
  • 05 मार्च- ग्वालियर-दतिया-झांसी-ओरछा
  • 06 मार्च- ओरछा-निवाड़ी-बमीठा-खजुराहो
  • 07 मार्च- खजुराहो-छतरपुर-गुलगंज-बड़ामलहरा-बंडा-सागर
  • 08 मार्च- सागर-राहतगढ़-ग्यारसपुर-विदिशा बायपास-सांची-भोपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details