भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म बोर्ड महिला बाइकिंग इवेंट "Queens On The Wheel" का आयोजन कर रहा है. एमपी टूरिज्म बोर्ड के एडवेंचर एक्टिविटी के संयुक्त संचालक डॉ एसके श्रीवास्तव ने मप्र जनजातीय संग्रहालय भोपाल से शनिवार सुबह 9 बजे महिला राइडर्स को फ्लैग ऑफ किया. देशभर की 25 महिला बाइक राइडर्स 1400 किलोमीटर का सफर तय कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को वापस भोपाल लौटेंगी.
'महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है उद्देश्य'
एमपी टूरिज्म बोर्ड के एडवेंचर एक्टिविटी के संयुक्त संचालक डॉ एस के श्रीवास्तव ने कहा कि "मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रेरणा से प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना का सुचारू संचालन किया जा रहा है. इस ट्रेल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए मध्य प्रदेश को महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सशक्त गंतव्य के रूप में स्थापित करना है."
देश भर की 25 महिला राइडर्स शामिल
हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, देवास जैसे स्थलों की 25 महिला बाइक राइडर्स मप्र जनजातीय संग्रहालय भोपाल से सांची, चंदेरी, कुनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो जैसे प्रतिष्ठित स्थलों को कवर करते हुए कूनो जंगल के रास्ते से होते हुए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वापस भोपाल पहुंचेंगी. इस दौरान यह महिला बाइकर्स मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, जीवंत संस्कृति और अदम्य वन्यक्षेत्रों का प्रचार प्रसार करेंगी.