भोपाल: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के मौके पर बुंदेलखंड को 44 हजार 605 करोड़ रुपए की केन बेतवा लिंक परियोजना की सौगात मिलेगी. पीएम मोदी 25 दिसम्बर को इस योजना का शिलान्यास करेंगे. इस पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्माने कहा कि "पीएम मोदी बुंदेलखंड के भाग्योदय की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के बाद पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी."
62 लाख से अधिक लोगों की बुझेगी प्यास
वीडी शर्मा ने कहा, "मध्य प्रदेश के 10 और उत्तर प्रदेश के 4 जिले समेत पूरे बुंदेलखंड के साढ़े दस लाख हेक्टेयर इलाका इससे सिंचित होगा. वहीं 62 लाख से अधिक लोगों को इस योजना से पीने का पानी उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अब बनारस से खजुराहो एक और वंदे भारत भारत मिलने वाली है. इसी तरह से एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी."
अटल बिहारी का सपना पीएम मोदी ने किया पूरा
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्माने मीडिया से कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि देश के हर गांव तक पानी पहुंचे. उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं. यही उनके लिए सच्ची श्रद्वांजलि है. देश की पहली और बहुप्रतीक्षित नदी जोड़ों परियोजना बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगी. इस परियोजना से बुंदेलखंड हरा-भरा होगा, पलायन रूकेगा, रोजगार के अवसर खुलेंगे और औद्योगीकरण होगा."
एमपी और यूपी के जिलों की बदलेगी सूरत
वीडी शर्माने कहा, "इससे मध्य प्रदेश के 10 और उत्तर प्रदेश के 4 जिलों सहित समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में साढ़े दस लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा और 62 लाख से अधिक लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा. बुंदेलखंड की गरीबी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलाप करने के लिए आते हैं, लेकिन अटल बिहारी के नदी जोड़ों अभियान की संकल्पना को प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि इस परियोजना में आ रहीं बाधाओं को उन्होंने दूर करके बुंदेलखंड के लोगों के लिए सौगात दी है."