मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

110 मिनट में पहुंचें गोवा, 1 दिसंबर से शुरू हो रही फ्लाइट, देखें अफोर्डेबल किराया - BHOPAL TO GOA DIRECT FLIGHT

नया साल गोवा में मनाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी. भोपाल से गोवा के लिए शुरू हो रही डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए टाइमिंग.

BHOPAL TO GOA DIRECT FLIGHT
भोपाल से गोवा के लिए शुरू हो रही डायरेक्ट फ्लाइट (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 5:09 PM IST

भोपाल: गोवा ऐसी जगह है, जहां लोग हॉलीडे मनाना पसंद करते हैं. लेकिन यहां जाने के लिए ट्रेनों में लगने वाले समय और लंबी वेटिंग के कारण लोगों को अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. दरअसल, अब तक भोपाल से गोवा के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं थी. यदि लोग जल्दी के लिए हवाई सेवा का उपयोग भी करते हैं, तो उन्हें मुंबई से होकर जाना पड़ता है. ऐसे में किराया और समय दोनों ज्यादा लगता है.

शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन उड़ान

बता दें कि भोपाल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट इंडिगो ने मई 2023 में शुरू की थी. लेकिन 6 महीने बाद ही इसे बंद कर दिया गया. अब 180 सीटों वाला बोइंग विमान चलाया जाएगा. भोपाल से गोवा की दूरी 1 घंटे 50 मिनट में पूरी होगी. 1 दिसंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी. वहीं, इसका शेड्यूल पैसेंजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे से ये फ्लाइट दोपहर 3.20 और गोवा से दिन में 1 बजे उड़ान भरेगी.

5 हजार से 5500 तक होगा किराया

राजा भोज विमानतल के डायरेक्टर रामजी अवस्थीने बताया कि "भोपाल से गोवा जाने वाली फ्लाइट का शेड्यूल पैसेंजर फ्रेंडली है. शनिवार को छोड़कर यह फ्लाइट दोनों ओर से प्रतिदिन उड़ान भरेगी. यात्री 1 घंटा 50 मिनट में भोपाल से गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पहुंचेंगे." एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि गोवा से भोपाल का किराया एयरलाइन कंपनी तय करेगी. लेकिन यह 5 हजार से 5500 रुपये तक हो सकता है.

हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए भी शुरु होगी फ्लाइट

1 दिसंबर को भोपाल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने के बाद बेंगलुरू और हैदराबाद तक उड़ान का विस्तार किया जाएगा. 15 दिसंबर से भोपाल-बेंगलुरू, भोपाल-हैदराबाद और भोपाल-मुंबई समेत तीन नई उड़ान शुरु होगी. ये फ्लाइट प्रतिदिन दोनों शहरों के बीच उड़ान भरेंगी. वहीं 17 जनवरी से भोपाल-दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी.

Last Updated : Nov 26, 2024, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details