भोपाल:एमपी कीराजधानी भोपाल में पुलिस ने एक चोर फैमिली को गिरफ्तार किया है. पूरी फैमिली वीआईपी कार से रात के अंधेरे में आती थी और दुकानों का ताला तोड़कर सामान गायब कर देती थी. इस चोर फैमिली में भाभी-देवर, बहन, भतीजा शामिल थे. बीते दिनों चोरी की एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. फिलहाल पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूरा परिवार कार से जाता था चोरी करने
भोपाल के कोतवाली थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि "कोतवाली पुलिस के हत्थे एक ऐसा चोर गिरोह पकड़ाया है, जिसमें पूरा परिवार मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी चोरी करने के लिए कार से पहुंचते थे और दुकान के बाहर कार लगा कर दुकान का ताला तोड़कर सामान कार में भरकर फरार हो जाते थे.
आरोपियों पर किसी को शक न हो इसके लिए बकायदा वो जिस दुकान में चोरी करनी होती थी, उसके बाहर एक महंगी कार से पहुंचते थे जिसमें परिवार की महिला भी शामिल होती थी." वो ज्यादातर चोरियां पुराने भोपाल में करते थे.