भोपाल: शुक्रवार सुबह फज्र की नमाज के बाद भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में मुस्लिमों के सबसे बड़े आयाजनों में से एक आलमी तब्लीगी इज्तिमा का शुभारंभ हो गया है. चार दिवसीय इस इज्तिमा में 10 से 12 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसमें शामिल होने के लिए जर्मनी, यूके और अरब देशों समेत अन्य 22 देशों से जमातें भोपाल पहुंच गई हैं. कल रात से ही देश और विदेश से लोगों का पहुंचना शुरु हो गया था. जिसके कारण गुरुवार से ही घासीपुरा को जाने वाले रास्तों में ट्रैफिक बढ़ गया है. पुलिस के साथ सैकड़ों वालेंटियर व्यवस्था संभाल रहे हैं. आज सुबह तक आयोजन स्थल पर करीब 2 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं.
हिंदू-मुसलमान दोनों मिलकर कर रहे सेवा
आयोजन स्थल पर आने वाली जमातों के स्वागत के लिए इस्तकबालिया टेंट लगा हुआ है. इसके बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. चूंकि वाहनों की पार्किग पंडाल से दूर है. ऐसे में पार्किंग से पंडाल तक लोगों के छोड़ने और पहुंचाने के लिए लोग निशुल्क वाहन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसमें हिंदू और मुसलमान दोनों धर्मों के लोग हैं. वहीं इंतेजामिया कमेटी ने यहां करीब 300 दुकानों को परमिशन दी है. इसमें दोनों धर्मों के लोग शामिल हैं. बस दुकानदारों से शर्त रखी गई है कि उन्हें इसके बदले लोगों को किफायती खाना और व्यवस्थाएं देनी होंगी.
भोपाल में दुनिया का सबसे बड़ा इज्तिमा शुरु (ETV Bharat) इन देशों की जमातें भोपाल पहुंची
आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2024 में शामिल होने के लिए 22 देशों की जमातें भोपाल पहुंच चुकी हैं. गुरुवार सुबह तक म्यानमार, मोरक्को, किर्गिस्तान, साउदी अरब, बंग्लादेश, जर्मनी, मलेशिया, उज्बेकिस्तान, सूडान, मिस्त्र, फ्रांस, ट्यूनीशिया, केन्या, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड, यूएसए, यूके और अन्य 20 देशों के लोगों ने आमद दर्ज करा दी है. चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में पुलिस, प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों के साथ 35 हजार कार्यकर्ता भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इज्तिमा में बाइक एंबुलेंस की सुविधा भी मौजूद है (ETV Bharat) तब्लीगी इज्तिमा में 10 लाख से अधिक लोग जुटेंगे (ETV Bharat) आयोजन स्थल पर ये रहेगी व्यवस्था
दुनिया भर से आने वाली जमातों के खानपान के इंतजाम में यहां करीब 80 फूड जोन बनाए गए हैं. नो प्राफिट-नो लास के आधार पर दुकानों का आवंटन किया गया है. करीब 65 पार्किंग जोन बनाए गए हैं. करीब 250 एकड़ में बने इन पार्किंग में बड़े वाहन, चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे. इज्तिमागाह पर जमातियों के वुजु के लिए करीब 16 हजार नल लगाए गए हैं. करीब एक करोड़ लीटर पानी रोजाना नहाने, वुजू और टायलेट के लिए मुहैया कराया जाएगा. पानी के इंतजाम के लिए यहां करीब 52 ट्यूबवेल में से करीब दर्जन भर हिंदू समुदाय के लोगों के हैं. पहली बार इज्तिमा में बाइक एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था की गई है.
इज्तिमा स्थल पर पहले दिन होंगे सामूहिक निकाह
इस बार करीब 350 से ज्यादा निकाह रजिस्ट्रेशन हुए हैं. पानी के लिए 20 किमी लंबी पाइप लाइन, 52 ट्यूबवेल, 22500 टोटियां, एक करोड़ लीटर पानी रोजाना मुहैया कराया जाएगा. नहाने और वुजू के लिए गर्म पानी, 2000 लीटर पानी की आठ टंकियों में पानी गर्म होता रहेगा.