भोपाल।राज्य संग्रहालय में चोर ने बाकायदा रविवार को टिकट लेकर एंट्री की. क्योंकि सोमवार को स्टेट म्यूजियम बंद रहता है और सारा सिक्योरिटी स्टाफ भी बाहर रहता है. ऐसे में उसने सोमवार की छुट्टी का फायदा उठाने का प्रयास किया. उसने स्टेट म्यूजियम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. म्यूजियम की दीवारें काफी ऊंची हैं. ऐसे में वह अपने साथ रस्सी भी लाया था. रस्सी के सहारे चोरी करने के बाद चोर ने म्यूजियम के पीछे की तरफ की दीवार पर चढ़कर बाहर कूदने का प्रयास किया.
म्यूजियम के अंदर बेहोशी की हालत में मिला
दीवार फांदने के प्रयास में चोर वहीं गिर गया और घायल हो गया. श्यामला हिल्स थाने के थाना प्रभारी "रामविलास विमल ने बताया स्टेट म्यूजियम की ओर से फोन पर सूचना मिली थी कि मंगलवार सुबह म्यूजियम के अंदर एक व्यक्ति फर्श पर घायल पड़ा हुआ है. उसके साथ एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें म्यूजियम का बेशकीमती सामान रखा हुआ है. पुलिस ने मौके पर जाकर विनोद यादव नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया." विनोद यादव बिहार का रहने वाला है. उसने पहले से ही चोरी करने के लिए रेकी कर रखी कर रखी थी. उसे मालूम था कि सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है. इसलिए उसने रविवार को ही टिकट लेकर म्यूजियम में प्रवेश कर लिया था.
ये खबरें भी पढ़ें... |