मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में नाबालिग खिलाड़ी ने की आत्महत्या, अशोकनगर में खेल अधिकारी हैं पिता - BHOPAL SHOOT PLAYER ATMHATYA CASE

भोपाल में शूटिंग अकादमी में नाबालिग खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता अशोकनगर में खेल अधिकारी हैं.

bhopal Shooting Player Suicide Case
मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में नाबालिग खिलाड़ी ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 12:54 PM IST

भोपाल:राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग खिलाड़ी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है. नाबालिग मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी का खिलाड़ी था, जो कि यहां रहकर शूटिंग की प्रैक्टिस किया करता था. पुलिस ने मृतक के फोन को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले में आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

शूटिंग अकादमी में खिलाड़ी ने की आत्महत्या
राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाने के थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''रविवार रात 7 से 8 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के बिशन खेड़ी के शूटिंग अकादमी से सूचना प्राप्त हुई थी कि शूटिंग अकादमी में रहने वाले 17 साल के यथार्थ रघुवंशी नाम के खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली है. वह यहां रहकर शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को उनके रेस्ट रूम से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.''

मृतक के पिता अशोकनगर में खेल अधिकारी हैं
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''मूलतः अशोकनगर जिले के रहने वाले यथार्थ रघुवंशी के पिता अशोक नगर में ही जिला खेल अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं. यथार्थ पिछले काफी समय से भोपाल में शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था. रोजाना की तरह रविवार रात को वह शूटिंग अकादमी आया और उसने रेस्ट रूम में आत्महत्या कर ली. मामले का खुलासा तब हुआ, जब शूटिंग रेंज स्टाफ हॉल चेक करने के लिए मौके पर पहुंचा. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.''

नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि, ''उसके पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते पूरी घटना के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. मृतक के परिजन भी भोपाल पहुंच गए हैं. हालांकि अभी उनके बयान नहीं लिये जा सके हैं. अकादमी के कर्मचारियों और परिजन के बयानों के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस यथार्थ के परिजन सहित उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटा रही है. यथार्थ के आत्महत्या करने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

Last Updated : Dec 2, 2024, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details