भोपाल: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दिल्ली हवाई यात्रा का अनुभव साझा करते हुए एयर इंडिया प्रबंधन की बदइंतजामी पर सवाल उठाए हैं. शिवराज ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक यात्री की तरह दिल्ली तक की अपनी यात्रा का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि टूटी सीट पर बैठकर दिल्ली तक की उनकी यात्रा कितनी कष्टप्रद रही. उन्होंने कहा कि जो सीट उन्हें अलॉट की गई थी वो सीट टूटी और धंसी हुई थी. उसके बाद भी ये सीट आवंटित की गई. शिवराज ने एयर इंडिया से सवाल किया है कि क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा? या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा?
शिवराज ने लिखा जो सीट मिली वो टूटी थी
शिवराज ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट से जो अपना तजुर्बा शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है. मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई.