मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह का जुनून, खड़ा कर दिया जंगल, 4 साल में लगा डाले 4500 पौधे - SHIVRAJ PLANTATION CAMPAIGN

चार साल पहले लिए प्रण को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार पूरा कर रहे हैं. शिवराज ने अभी तक 4 हजार 500 पौधे लगाए.

SHIVRAJ PLANTATION CAMPAIGN
शिवराज का पौधारोपण अभियान (SHIVRAJ X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:02 PM IST

भोपाल: पर्यावरण को लेकर किसी नेता का समर्पण कि बीते 4 वर्ष में उनका एक भी दिन पौधा लगाए बगैर नहीं बीता. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बूते जो पौधारोपण का अभियान शुरू किया था. उसके सफल चार वर्ष पूरे हुए. इन चार वर्षों में शिवराज ने चार हजार पांच सौ से ज्यादा पौधे लगाए. जिनमें से कई अब दरख्त बन चुके हैं. केवल मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने इन बीते चार सालों में देश के 20 राज्यों में पौधे लगाए हैं. पौधारोपण के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर शिवराज छतरपुर के जटाशंकर में जल सखियों के साथ पौधा लगाएंगे.

पर्यावरण बचाने की ऐसी जिद, अकेले छेड़ दिया अभियान

ये देश में किसी भी नेता की ओर से छेड़ा गया अपनी तरह का अकेला अभियान है. शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए संकल्प लिया था कि वे हर दिन एक पौधा लगाएंगे. सबसे बड़ी चुनौती थी, इस संकल्प को बनाए रखने की, लेकिन सियासी और चुनावी व्यस्तताओं में भी शिवराज के दिन की शुरुआत पौधा रोपण के साथ ही होती. चाहे वो प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से में हों.

4 हजार 500 पौधे लगा चुके शिवराज

चार साल पहले एक पौधे से शुरु हुआ अभियान अब 4 हजार 500 पौधों के छोटे-मोटे जंगल तक पहुंच गया है. ये अलग बात है कि पौधे अलग-अलग शहर देश के अलग-अलग राज्यों में लगाए गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "ये हर नाागरिक का दायित्व है कि जिस धरती से हम इतना कुछ लेते हैं. उसे लौटाएं भी. पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की इस पहल को मैंने एक सामाजिक आंदोलन बनाने का प्रयास किया, ताकि लोग अपने जन्मदिन पर अपनेी वैवाहिक सालगिरह पर जीवन के किसी भी खास मौके पर पौधारोपण को भी शामिल करें."

पौधारोपण कर पानी देते केंद्रीय मंत्री शिवराज (ETV Bharat)

जलसखियों के साथ होगा पौधारोपण

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पौधारोपण के चार वर्ष पूरे होने पर जल सखियों के साथ पौधारोपण करेंगे. छतरपुर के जटाशंकर में 20 फरवरी को शिवराज पौधारोपण करेंगे. ये जलसखियां ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने की जागरुकता और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पोखर तालाब पानी की टंकियों की दखरख व सप्लाई का काम करती हैं.

4 साल पहले आज ही के दिन लिया था संकल्प

शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था. अमरकंटक में पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पहला पौधारोपण किया था. उसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा के तट पर हर दिन पेड़ लगाने का संकल्प लिया था. अब तक शिवराज चार हजार पांच सौ से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. देश के 20 से ज्यादा राज्य हैं, जहां शिवराज ने ये पौधे रोपे हैं. इसके अलावा इन चार वर्षों में उनके इस अभियान में देश के राष्ट्रपति से लेकर कई देशों के राजदूत राज्यों के मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के सात सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरणविद जुड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details