मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर फिर फोड़ा ठीकरा - BHOPAL SADHVI PRAGYA THAKUR

पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की 13 नवंबर को एनआईए कोर्ट में पेशी है. इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट कर कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है.

PRAGYA THAKUR TARGET CONGRESS
साध्वी प्रज्ञा ने अपनी बीमारी के लिए कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 7:16 PM IST

भोपाल: पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी बीमारियों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. इधर कांग्रेस की ओर से भी उनके इस बयान पर पलटवार आया है. कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने पूछा है कि किसी को भी श्राप दे देने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर तो कई देसी उपायों से अपना इलाज करना जानती हैं फिर इन बीमारियों का इलाज क्यों नहीं कर पा रहीं.

ट्वीट कर कांग्रेस को बताया जिम्मेदार

अर्से बादसाध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने खुद अपने बारे में डिटेल के साथ तस्वीर एक्स पर शेयर की है. उसमें लिखा है कि "कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ एटीएस कस्टडी तक ही नहीं मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गया है. ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना कानों से कम सुनाई देना, बोलने में भी असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाइयों से पूरे शरीर में सूजन है. एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी." बता दें कि एनआईए ने उन्हें 13 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.

कांग्रेस ने साध्वी से पूछा सवाल

कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कांग्रेस पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से सवाल पूछा है कि "साध्वी तो श्राप देने की शक्ति अपने हाथ में लिए बैठी हैं. दूसरा उन्होंने खुद ही मीडिया में बताया था कि गौ मूत्र से उन्होंने कैंसर को भी मात दे दी. हांलाकि फिर उनके ही डॉक्टर ने मीडिया में ही ये खुलासा किया था कि उनका कैंसर सर्जरी से ठीक हुआ था. संगीता शर्मा ने पूछा है कि क्या मालेगांव ब्लास्ट मामले में पेशी से बचने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ये सब कर रही हैं. मेरी उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं."

13 नवंबर को होनी है प्रज्ञा ठाकुर की पेशी

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मालेगांव ब्लास्ट मामले में वारंट मिला है. जिसमें उन्हें एनआईए की कोर्ट में 13 नवंबर को पेश होना है. इसके पहले भी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कई बार कोर्ट में पेश नहीं हुई. इस बार भी जब वारंट मिला उसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और जिसमें उनका चेहरा काफी सूजा हुआ दिखाई दे रहा है.

गौ मूत्र से कैंसर के इलाज का दावा कर चुकी हैं साध्वी

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गौ मूत्र से कैंसर के इलाज का दावा कर चुकी हैं. मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि गौ मूत्र पीने से उन्होंने अपना कैंसर ठीक किया. इसके बाद उन्होंने ये दावा भी किया था कि गाय पर हाथ फेरकर वो अपना ब्लडप्रेशर कंट्रोल रखती हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कह चुकी हैं कि पूर्व एटीएस चीफ दिवंगत हेमंत करकरे का निधन उनके श्राप की वजह से हुआ. इसके अलावा बीजेपी में मुख्यालय में भी ये कह दिया था कि बड़ा कठिन समय चल रहा है और बीजेपी नेताओं समेत बीजेपी पर मारक शक्ति का प्रयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details