भोपाल।राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए 100 करोड़ के घोटाले में पुलिस जांच जारी है. सरकारी खाते से लगभग 19 करोड़ 48 लाख रुपए निजी खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस ने अब यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा और तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार के खिलाफ इनाम घोषित किया है. ये आरोपी फरार हैं. पुलिस अब इनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है.
अभी तक 52 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज किए
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुये घोटाले का केस भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने में दर्ज है. पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 120(बी), 409 के साथ ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. जबकि आरोपी कुमार मयंक, रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है. कुमार मयंक से 6 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दो आरोपियों के खातों में जमा करीब 52 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं. रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी अभी पुलिस रिमाण्ड पर हैं.
फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश
पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. तीनों फरार आरोपियों पर पुलिस ने 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. इस मामले में तत्कालीन एक्सेस बैक मैनेजर रामकुमार रघुवंशी की संलिप्तता पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा दलित संघ सुहागपुर के सदस्य सुनील रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है.