मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदुस्तान के दिल से दुनिया की उड़ान, रीनजल पासपोर्ट ऑफिस ने बना डाला रिकार्ड - BHOPAL REGIONAL PASSPORT OFFICE

मध्य प्रदेश के भोपाल पासपोर्ट ऑफिस ने सबसे ज्यादा पासपोर्ट जारी करने का रिकार्ड बनाया है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट जारी हुए.

BHOPAL REGIONAL PASSPORT OFFICE
रीनजल पासपोर्ट ऑफिस ने बना डाला रिकार्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 8:11 PM IST

भोपाल:राजधानी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में 2024 में पासपोर्ट जारी करने का रिकार्ड बना दिया है. अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा पासपोर्ट 2024 में जारी हुए. पासपोर्ट कार्यालय से जारी हुए बीते 1 वर्ष में 2 लाख 59 हजार 100 पासपोर्ट जारी किए गए. इनमें पुरुषों के पासपोर्ट की संख्या 1 लाख 53 हजार थी. जबकि महिलाओं के पासपोर्ट की संख्या भी 1 लाख पार कर गई. क्या इस रिकार्ड को इस नजरिए से भी देखा जाए कि हिंदुस्तान के दिल में बसने वाले लोग भी अब दुनिया की उड़ान भरने का मन बनाने लगे हैं. पासपोर्ट जारी करने का ये रिकार्ड क्या उसी की तरफ इशारा करता है.

अब तक के इतिहास में रिकार्ड पासपोर्ट जारी

भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अब तक के इतिहास का ये रिकार्ड कि कार्यालय से 2 लाख 59 हजार 100 पासपोर्ट जारी किए गए. ये पहली बार है कि एक वर्ष में इस तादाद में पासपोर्ट जारी किए गए. 2024 का वर्ष इस लिहाज से भोपाल के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के लिए इतिहास में दर्ज हो जाने वाला वर्ष है. जिसमें सबसे ज्यादा पासपोर्ट जारी किए गए. खास ये भी है कि महिला और पुरुषों के पासपोर्ट जारी करने का जो आंकड़ा है, वो भी रिकार्ड बना गया है.

भोपाल रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने बनाया रिकार्ड (ETV Bharat)

अब तक के इतिहास में पुरुषों के 1 लाख 53 हजार 794 पासपोर्ट बनाए गए. जबकि महिलाओं के पासपोर्ट बनाए जाने का आंकड़ा भी 1 लाख के ऊपर पहली बार गया है. 1 लाख 285 पासपोर्ट बनाए गए. 2023 के वर्ष में में दो लाख 36 हजार 296 पासपोर्ट बनाए गए थे. जिनमें पुरुषों के 1 लाख 40 हजार पासपोर्ट बनाए गए. जबकि महिलाओं के पासपोर्ट की संख्या 96 हजार 237 तक पहुंची थी.

पासपोर्ट जारी करने के इतिहास में 10 फीसदी का इजाफा

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुधांशु चौरसिया ने बताया कि "भोपाल भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ प्रमुख पासपोर्ट कार्यालय है. अभी तक के इतिहास में सर्वाधिक 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. जो एक रिकार्ड है. ये आंकड़ा मध्य प्रदेश में पासपोर्ट सेवाओं की बढ़ती मांग और पहुंच को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि शहडोल, गुना, मंदसौर और खरगोन में चार नए कार्यालय खोले गए. जो मध्य प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करेंगे. पीएसके इंदौर को एक बहुत बड़े उन्नत सुविधा केन्द्र के तौर पर हस्तांतरित किया गया है. ताकि अधिक संख्या में आवेदनकर्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा सकें. सार्वजनिक सेवा वितरण के मानकों के बनाए रखा जा सके."

अकेला पासपोर्ट ऑफिस, जहां लाइब्रेरी और चाइल्ड केयर रूम

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल में हर दिन करीब 200 आवेदनकर्ताओं को सेवाएं प्रदान की जाती है. खास बात ये है कि पासपोर्ट कार्यालय में पुस्तकालय और बाल देखभाल कक्ष की सुविधा है. जो भोपाल के किसी भी सार्वजनिक कार्यालय में अनूठी सुविधा है. हर दिन 2200 अपॉइंटमेंट्स बढ़ाए गए हैं. भोपाल और इंदौर में दो पासपोर्ट सेवा केन्द्र, 22 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र और एक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल को मिलाकर मध्य प्रदेश में कुल कार्यालयों की संख्या 25 हो गई है. बीते वर्ष में अब तक 3 पासपोर्ट अदालतें आयोजित की गई है. जिनमें 6 हजार से अधिकर आवेदन कर्ताओं के लंबित मामलों के निपटारे किए गए. हर शनिवार को स्पेशल क्लीयरेंस ड्राइव की जाती है. लंबित मामलों को शून्य तक पहुंचाने में भी पासपोर्ट कार्यालय ने इतिहास दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details