मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस में रेलवे बोर्ड का बड़े चेंजेस का आदेश, यात्रियों के आराम का पूरा इंतजाम - Vande Bharat Express Changes - VANDE BHARAT EXPRESS CHANGES

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हैं. यात्रियों का सफर आरामदायक और खुशनुमा गुजरे इसके लिए रेलवे ट्रेनों में तरह-तरह के बदलाव करता रहता है. इसी तरह रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस में भी कुछ बदलाव किए हैं. जो यात्रियों की डिमांड थी.

VANDE BHARAT EXPRESS CHANGES
वंदे भारत एक्सप्रेस में बड़े बदलाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 1:12 PM IST

भोपाल: वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को सफर के दौरान होने वाली परेशानियों से जल्द ही निजात मिलने वाली है. रेलवे प्रशासन ट्रेन के अंदर के इंटीरियर में बदलाव करने जा रहा है. जिससे लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को परेशान न होना पड़े. इन बदलाव की शुरुआत रेलवे ने शुरु कर दी है. हालांकि अभी केवल रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत में ही बदलाव किया जा रहा है. इसके बाद अन्य ट्रेन के कोच में भी सुधार किया जाएगा.

वंदे भारत में यात्रियों को हो रही थी परेशानी

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत के यात्रियों से उनके सफर को लेकर फीडबैक लिया था. इसमें सहूलियत के साथ उनको होने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा गया था. जिसमें अधिकतर लोगों ने खुलकर वंदे भारत की खामियों को बताया था. अब इसी फीडबैक के आधार पर रेलवे प्रशासन वंदे भारत के इंटीरियर में बदलाव करने जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक लोगों ने वंदे भारत की सीट को लेकर समस्या बताई थी. उनका कहना था कि सीट में हार्डनेस अधिक है. वहीं चार्जिंग पॉइंट भी सीट से काफी नीचे था. जिससे लोगों को परेशानी होती थी.

वंदे भारत एक्सप्रेस में लगाई गई आरामदायक सीट (ETV Bharat)

सीट में बदलाव से पहले किया गया ट्रायल

रेलवे अधिकारियों ने बतायाकि 'रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच में नए बदलाव वालीं तीन सीटें लगाकर ट्रायल भी किया गया है. यात्रियों से इसकी प्रतिक्रिया भी ली गई है. जिसमें यात्रियों ने सीट की पोजीशन को लेकर सकारात्मक फीडबैक दिया. अब 15 दिन के अंदर एक कोच को पूरी तरह से तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इस कोच में 78 सीटों को नए रूप में लगाया जा रहा है. इसके बाद अन्य कोच में सीट और चार्जिंग पाइंट के पोजीशिन में बदलाव होगा.

वंदे भारत ट्रेनों में होंगे ये बदलाव

रेलवे यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सीट में बदलाव कर रहा है. सीट कवर की हार्डनेस (कठोरता) को कम किया जा रहा है, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को आराम महसूस हो. सीट के नीचे की तरफ लगे चार्जिंग प्वाइंट की पोजिशन भी बदली जा रही है, जिससे इसका उपयोग आसानी से किया जा सके. अब चार्जिंग पाइंट को सीट के बराबर पर लगाया जा रहा है. वहीं पैर के पास बोतल होल्डर था, जिसे अब सीट के बगल में किया जा रहा है. इसी तरह सीट को आगे-पीछे करने के लिए एक प्रेस बटन लगा हुआ था. अब इसकी जगह एक लीवर लगाया जा रहा है.

सीट में चार्जिंग पॉइंट का रखा गया ध्यान (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

वंदे भारत एक्सप्रेस बेहाल, टूटे कांच टूटी नाक संग पटरी पर भर रही कुलांचे, कैसे हुआ ये हाल

देश को मिली 5 नई वंदेभारत, ग्वालियर के लिए भी बड़ी सौगात, जानें कब से शुरू हो रही नई ट्रेन

कोच के अंदर दिव्यांगों को मिलेगी व्हील चेयर

भोपाल रेल मंडल में सीनियर डीएमई कोचिंग के पद पर काम कर रहे आरपी खरे ने बताया कि 'यात्री सुविधाओं को देखते हुए वंदे भारत की सीट, चार्जिंग पांइट की पोजीशन व अन्य बदलाव किए जा रहे हैं. इन बदलाव के बाद वंदे भारत ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को परेशानी नहीं होगी. वहीं कोच के अंदर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर मौजूद रहेगी. इससे वे आसानी से अपनी सीट तक पहुंच सकेंगे. टायलेट के हैंडल में एक अतिरिक्त बैंड दिया जा रहा है, इससे पकड़ मजबूत होगी.

Last Updated : Sep 25, 2024, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details