मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छठ और दीपावली इस बार घर पर मनेगी, रेलवे ने नई ट्रेनों का किया बंदोबस्त, चेक करें लिस्ट - Chhath Diwali Train List - CHHATH DIWALI TRAIN LIST

दीपावली और छठ पर्व के दौरान घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इस खबर में जानिए कि कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं और यह कब-कहां से चलेंगी.

Chhath Diwali Train List
दीपावली और छठ में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन (Getty Images)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 6:18 PM IST

भोपाल: त्योहारी सीजन के चलते भारतीय रेलवे एक बार फिर एक्टिव हो गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने का फैसला किया है. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल रहेंगे. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने दीपावली और छठ पूजा में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया है.

त्योहारों को लेकर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति दीवाली/छठ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी. ये दोनों ट्रेन 6-6 ट्रिप चलेंगी. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26/10/ 2024 से 12/ 11/ 2024 तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे तक इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर आराम से जाएं अपने घर, रेलवे की इन स्पेशल ट्रेन्स में करें रिजर्वेशन

यात्रा पर निकलने से पहले जान लें कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस भी निरस्त

रविवार और बुधवार को चलेगी दूसरी ट्रेन

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27/ 10/ 2024 से 13/ 11/ 2024 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलेगी. यह दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 4.40 बजे इटारसी, 5.13 बजे नर्मदापुरम और 7.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. कोच कम्पोजीशन की बात करें तो इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे. वहीं गाड़ी के हाल्ट की बात करें तो रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

Last Updated : Sep 9, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details