भोपाल: त्योहारी सीजन के चलते भारतीय रेलवे एक बार फिर एक्टिव हो गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने का फैसला किया है. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल रहेंगे. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने दीपावली और छठ पूजा में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया है.
त्योहारों को लेकर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन
दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति दीवाली/छठ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी. ये दोनों ट्रेन 6-6 ट्रिप चलेंगी. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26/10/ 2024 से 12/ 11/ 2024 तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे तक इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: |