भोपाल।नवरात्र में यूं तो सभी देवी भक्त उपवास पर हैं. लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री के उपवास की वजह दूसरी है. उपवास भी 25 घंटे का है. राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा उपवास पर बैठे हैं. मध्यप्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़े दुराचार के मामलों के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस मांग के साथ उपवास पर बैठे हैं कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और सख्त हो. दुराचार करने वालों को फांसी की सजा दी जाए और उनका वीडियो वायरल किया जाए.
सरकार को जगाने के लिए किया उपवास
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है "नवरात्र में एक तरफ कन्या पूजन हो रहा है तो दूसरी तरफ मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में बेटियां सुरक्षित रहें, इस मांग के साथ 25 घंटे का उपवास कर रहे हैं." नवरात्र की सप्तमी से उन्होंने ये उपवास शुरू किया है. पूर्व मंत्री के शब्दों में ये उपवास सरकार को जगाने के लिए है ताकि मध्यप्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओ पर सरकार सख्ती से लगाम लगाए. पीसी शर्मा ने कहा कि दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
ALSO READ : |