एमपी के प्रशासनिक भवन सतपुड़ा में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Fire Breaks out in Satpura Building: राजधानी भोपाल के प्रशासनिक भवन सतपुड़ा में मंगलवार को एक बार फिर से आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
भोपाल। राजधानी भोपाल के प्रशासनिक भवन सतपुड़ा में मंगलवार को एक बार फिर से आग लग गई. यह आग बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर लगी. लोगों ने धुआं उठते देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बता दें कि 8 महीने पहले भी इसी सतपुड़ा भवन में आग लगी थी. जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था.
आग लगने से हड़कंप
राजधानी भोपाल में एक बार फिर से सतपुड़ा भवन के चौथे फ्लोर में आग लगने की सूचना से हड़कंप की स्थिति बन गई. सतपुड़ा भवन के आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सतपुड़ा की सिक्योरिटी और और फायर विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
8 महीने पुराना मंजर याद आया
सतपुड़ा भवन में आग लगते ही लोगों को 8 महीने पुराना मंजर फिर ताजा हो गया. बता दें कि प्रशासनिक भवन सतपुड़ा में 8 महीने पहले भीषण आग लगी थी. उस दौरान कई फ्लोर पर आग लगी थी और आग में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया था. एक बार फिर से आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.
पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ फायर विभाग के एडी उपाध्याय भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि "पुरानी आग का मलबा उठाने का काम चौथे और पांचवे फ्लोर पर चल रहा है. दिन में अचानक लोगों ने धुआं निकलने की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पाया और उसके बाद वहां पड़े मलबे को खरोंच कर देखा जा रहा है कि कहीं कोई आंख या चिंगारी बची तो नहीं है."