भोपाल:मध्य प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर लगातार जारी है. बुधवार देर रात 7 अधिकारियों का ट्रांसफर करने के 24 घंटे के अंदर एक बार फिर से 7 अधिकारियों को यहां से वहां किया गया है. गृह विभाग के आदेश के मुताबिक इस लिस्ट में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के पुलिस अधीक्षकों समेत सहायक पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में गृह विभाग की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास है. इसी बीच एक बार फिर एमपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है. प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात दिनेश कुमार कौशल को सागर जिले के पीटीएस एसपी पद से हटाकर रीवा की विशेष शाखा के जोनल पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी है. इसी तरह इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को इंदौर ATS पुलिस अधीक्षक की कमान दी गई है. वहीं भोपाल के सहायक पुलिस महानिरीक्षक दिलीप सिंह तोमर को ग्वालियर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की कमान सौंपी गई है. लोकायुक्त रीवा में तैनात गोपाल सिंह धाकड़ को मुरैना जिले का एएसपी बनाया गया है. इसी प्रकार मुरैना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अरविंद सिंह ठाकुर को रीवा में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: |