भोपाल।पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 29 में 28 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इस बार सत्ताधारी पार्टी को 10 लोकसभा और खासतौर से आदिवासी बाहुल्य सीटों पर जीत इतनी आसान नहीं होगी. यही वजह है कि बीजेपी के लिए इन सीटों में पसीना बहाना पड़ रहा है. इनमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, धार, खरगोन झाबुआ, रतलाम, मंडला, भिंड, मुरैना, ग्वालियर और टीकमगढ़ सीटें शामिल हैं. ये सीटें वे हैं जहां विधानसभा में अपार बहुमत मिलने के बाद भी इन सीटों पर बीजेपी हारी है. जैसे छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी सातों के विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीती थी. विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में हुए थे.
लोकसभा सीट छिंदवाड़ा
कांग्रेस 07 - जुन्नारदेव, अमरवाख, चौरई, सौसर, छिदवाडा, परासिया, पांडूरना
भाजपा- 00
लोकसभा सीट मुरैना
कांग्रेस-05- श्योपुर, विजयपुर जौरा, मुरैना, अंबाह
भाजपा-03 - सबलगढ़, सुमावली, दिमनी
लोकसभा सीट भिंड
कांग्रेस 04 - अटेर, गोहद, भांडेर, दतिया
भाजपा 04- सेवडा, भिंड, लहार, मेहगांव
लोकसभा सीट मंडला
कांग्रेस 05- डिंडौरी, बिछिया, निवास, केवलारी, लखनादौन
भाजपा 03- शहपुरा, महला, गोटेगांव
लोकसभा सीट बालाघाट
कांग्रेस 04 - बैहर, परसवाड, बालाघाट, वारासिवनी
भाजपा 04 - लाजी, कटंगी, बरघाट, सिवनी
लोकसभा सीट ग्वालियर
कांग्रेस 04- ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, डबरा, पोहरी
भाजपा 04- ग्वालियर, करैरा, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट
कांग्रेस 04- आलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला
भाजपा 04 - पेटलावद, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, सैलाना
लोकसभा सीट धार
कांग्रेस 05- सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, बदनावर
भाजपा 03- धरमपुरी, धार, महू