मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का एक्शन अवतार, इस बात के लिए कलेक्टर और एसपी होंगे जिम्मेदार - BHOPAL MOHAN YADAV MEETING

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान सीएम ने खाद, जेंडर आधारित हिंसा सहित कई मुद्दों पर निर्देश दिए.

BHOPAL MOHAN YADAV MEETING
मोहन यादव का एक्शन अवतार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:47 PM IST

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सीएम हाउस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और कमिश्नर को पुलिस और प्रशासन में कसावट लाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि जिलों में कलेक्टर और एसपी विकास और कानून व्यवस्था के कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे. नियम विरूद्ध कार्यों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करें. इसके लिए उच्च स्तर से निर्देश की प्रतीक्षा न करें. इस दौरान सीएम ने खाद और बीज वितरण, धान व सोयाबीन खरीदी, नरवाई और पराली प्रबंधन, मिलावटखोरी रोकथाम समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

15 दिसंबर तक चलेगा राजस्व महा अभियान

राजस्व महाअभियान 3.0 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चल रहा है. इसमें एक लाख से अधिक नामांतरण, दस हजार से अधिक बटवारा, लगभग 20 हजार सीमांकन और एक लाख 39 हजार नक्शा बटांकन और लगभग दो लाख आधार से खसरे लिंक करने के लक्ष्य को पूर्ण करने का कार्य करें. पीएम स्व निधि योजना के हितग्राहियों को स्व निधि से समृद्धि के अंतर्गत 18 नवम्बर से प्रारंभ हुए पखवाड़े अंतर्गत शिविर लगाने, बैंकर्स के साथ समन्वय और चिन्हित सेवाओं को ऑन बोर्ड करने का कार्य कलेक्टर्स द्वारा सुनिश्चित किया जाए.

जेंडर आधारित हिंसा रोकने हम होंगे कामयाब अभियान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बताया कि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक हम होंगे कामयाब अभियान चलेगा. इसमें जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता गतिविधियां होंगी. अभियान पुरुषों पर आधारित कर पुरुषों के दायित्व को माताओं और बहनों को सुरक्षा का भाव दिलवाने के लिए निर्धारित किया गया है. पुरूष वर्ग अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वाहनों में पैनिक बटन के उपयोग से भी महिलाओं के सम्मान को प्रभावित करने के मामलों पर नियंत्रण किया जाए.

इन मामलों में भी मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

फसलों के उपार्जन, खाद की उपलब्धता के अनुसार सही तरीके से वितरण सुनिश्चित करें. वे व्यवस्थाएं देखने खुद मैदान में दिखें.

नकली बीज के वितरण पर नियंत्रण हो, दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

नरवाई/पराली जलाने से पर्यावरण की क्षति होती है. किसानों को जागरूक बनाएं. कुछ जिलों में अच्छा कार्य हुआ है, उसे अपनाएं. सिवनी जिले में पूरी टीम ने मिलकर कार्य किया है.

रैन बसेरों में शीतकाल के मद्देनजर गर्म वस्त्रों की व्यवस्था हो, रहने वालों का स्वास्थ परीक्षण भी हो.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के संबंध में जमीनी स्तर पर कार्य हो और अभियान को सफल बनाया जाए.

परीक्षाओं का समय नजदीक है, तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण हो. जान लेवा कोलाहल सहन नहीं किया जाएगा.

नशे पर रोकथाम आवश्यक है. पुलिस अधिक्षक पुलिस अमले को निर्देशित कर खुद भी नशे की सामग्री लाने वालों अर्थात सप्लाई चैन पर निगाह रखें. सीमावर्ती जिलों में विशेष ध्यान दिया जाए. दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. नशा युक्त सीरप के उपयोग को भी रोका जाए.

गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसम्बर को राज्य व्यापी कार्यक्रम होंगे. जिलों में सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं. इसके लिए कलेक्टर आवश्यक तैयारी करें.

डिजिटल माध्यमों से जनसमस्याओं के निराकरण और सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों को समय-सीमा में सुलझाने को प्राथमिकता दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details