मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में इलाज कराना हुआ सस्ता, मोहन यादव ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ - Mohan Yadav Jan Aushadhi Kendra - MOHAN YADAV JAN AUSHADHI KENDRA

मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 55 जिला चिकित्सालयों में जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया है. इन केंद्रों में मरीजों को 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां दी जाएंगी.

MOHAN YADAV pradhan mantri jan aushadhi kendra
मोहन यादव ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 5:39 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में मरीजों को मंहगी दवाइयों से मुक्ति मिलने वाली है. इसके लिए जिला अस्पतालों में जेनेरिक दवाओं के स्टोर खोले गए हैं. मंगलवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 55 जिला चिकित्सालयों में जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और डिप्टी सीएम व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे.

मोहन यादव ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ (ETV Bharat)

एक रुपए में मिलेंगे सेनेटरी पैड

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल जिला चिकित्सालय में इस केंद्र की शुरुआत होने से बड़ी आबादी को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकेंगी. इन केंद्रों में 2 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां व 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध रहेंगे. ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में ये दवाइयां 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं. महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से मात्र 1 रुपए में सेनेटरी पैड भी यहां पर उपलब्ध है. यहां 45 से ज्यादा प्रकार की विशिष्ट श्रेणी की दवाइयां जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं गैस्ट्रो इत्यादि भी इन केंद्रों पर उपलब्ध हैं.

मोहन यादव ने किया जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ (ETV Bharat)

जिला अस्पतालों में जेनेरिक स्टोर खुलने के फायदे

इन केंद्रों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विशेष रूप से फायदा होगा. जन-औषधि केंद्र के माध्यम से जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, जिससे लोग ब्रांडेड दवाओं पर निर्भरता कम करेंगे और सस्ती जेनेरिक दवाओं को अपनाएंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि ''सभी डॉक्टर गरीब मरीजों को जन औषधि केंद्रों की जेनेरिक दवाइयां लिखें, इसीलिए सभी जिला अस्पतालों के आसपास जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. जिससे मरीज के परिजनों का पता हो कि उन्हें सस्ती दवाईयां कहां मिलेंगी. सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं, इसीलिए डाक्टरों को भी इसको बढ़ावा देने के लिए जेनेरिक दवाईयों का सुझाव देना चाहिए.''

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में HRA में तगड़ा उछाल? वित्त विभाग का एक फैसला और कर्मचारियों की लॉटरी

मध्य प्रदेश में 50 हजार सरकारी जॉब, अप्लाई से पहले भर्ती का 13% और 87% का नया फार्मूला

'स्वच्छता की देवी हैं शीतला माता'

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ''हमारे 33 करोड़ देवी-देवताओं में एक देवी स्वच्छता की भी हैं. उनका नाम शीतला माता है, जो अपने हाथों में हमेशा झाड़ू धारण किए रहती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया. अब सस्ती दरों पर जेनेरिक दवा भी उपलब्ध होंगी.'' वहीं स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा वातावरण तैयार किया कि आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं. सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 55 जिला अस्पतालों में जन-औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हेल्थ के पैरामीटर के मामले में उच्च शिखर को प्राप्त करेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details