भोपाल: क्या नए साल में महिलाओं के खाते में आने वाली लाड़ली बहना योजना की राशि में इजाफा हो सकता है. लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त इस बार किस तारीख से आएगी. किस तारीख से महिलाओं को अपना खाता देखना शुरू कर देना चाहिए. हालांकि हर बार महीने की 10 तारीख को ही लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में डल जाती है, लेकिन त्योहारों के मद्देनजर कई बार इस तारीख में परिवर्तन भी कर दिया जाता है. इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि का पैसा 10 फरवरी को ही आने की उम्मीद है.
10 जनवरी को इन बहनों के खाते में आएगी राशि
इस 10 जनवरी को मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आएगी. इस बार 21वीं किश्त के तौर पर इन लाड़ली बहनों को 1250 की राशि दी जाएगी. 2023 में शुरू हुई इस योजना के जरिए अब तक प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं को 20 किस्तों के जरिए इस योजना का लाभ दिया जा चुका है.
लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे पैसे (ETV Bharat) क्या नए साल में बढ़ सकती है लाड़ली बहना की राशि
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि "अगले चार साल में लाड़ली बहना योजना की राशि सरकार बढ़ा सकती है. उन्होंने कहा था कि जैसा कि बीजेपी ने सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वादा किया था. सरकार लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाकर पांच हजार तक करेगी. सरकार अपना वो वादा भूली नहीं है. धीरे-धीरे अगले चार वर्षों में ये राशि बढ़ाकर पांच हजार तक की जाएगी. 1250 रुपए की राशि बढ़ाकर पहले तीन हजार की जाएगी फिर ये राशि धीरे धीरे 5 हजार तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि मोहन सरकार ने जो वादा किया है, लाड़ली बहनों से, उसे पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."
लाड़लियों के लिए सरकार का खास बजट
मध्य प्रदेश में पेश हुए अनुपूरक बजट में लाड़लियों के लिए खास बजट रखा गया है. जिसमें लाड़ली बहनों के लिए 465 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था. जबकि लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 85 करोड़ का प्रावधान अलग से किया गया है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व मई 2023 में शिवराज सरकार के कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत हुई थी. शुरुआत में इस योजना में 1 हजार रुपए की धनराशि दी गई. जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया. इस योजना में महिलाओं को पूरे साल में करीब 15 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है.