भोपाल:तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में लड्डू के प्रसाद में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल मिला होने की रिपोर्ट आने के बाद मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी अलर्ट हो गई है. उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में वितरित होने वाले लड्डुओं की जांच कराई जाएगी. प्रदेश सरकार ने खाद्य एवं औषधीय विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं.
महाकाल मंदिर के लड्डुओं की जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि ''खाद्य एवं सुरक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ही आता है. विभाग को पहले से ही इस तरह की जांच करने का दायित्व है. हम उनको निर्देशित करेंगे कि उज्जैन मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की भी वे नियमित रूप से जांच करते रहें.'' उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचते हैं. भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू दिया जाता है. यह लड्डू महाकाल प्रबंध समिति द्वारा तैयार किया जाता है. हालांकि, मंदिर प्रबंधन द्वारा लड्डुओं के गुणवत्ता की लेबोरेटरी में जांच के बाद ही इन्हें तैयार किया जाता है.
ये भी पढ़ें: |