मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में आधी रात को ट्रैक पर दौड़ी मेट्रो ट्रेन, शहरवासी हुए रोमांचित, एकटक निहारते रहे - Bhopal Metro train trial - BHOPAL METRO TRAIN TRIAL

भोपाल में जब ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन दौड़ी तो रात्रि में इसका चमचमाता रूप व आकर्षण देखते ही बना. जैसे ही लोगों ने देखा तो वहीं ठहर गए. लोगों के रोमांच का ठिकाना नहीं रहा. लोग अपने मोबाइल में इसे कैद करते रहे.

Bhopal Metro train trial
भोपाल में आधी रात को ट्रैक पर दौड़ी मेट्रो ट्रेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 12:15 PM IST

भोपाल।शहर में मेट्रो ट्रेन चलने का इंतजार लंबे अरसे से हो रहा है. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भोपाल के एमपी नगर में ट्रैक पर रात्रि में जब मेट्रो दौड़ी तो लोग रोमांचित हो गए. एलिवेटेड कॉरिडोर पर जब रात करीब 12 बजे लोगों ने चमचमाती मेट्रो को चलते देखा तो काफी उत्साहित हो गए. सड़क पर चल रहे राहगीर खड़े हो गए. इस दौरान लोगों ने मेट्रो को अपने कैमरे में कैद किया तो कोई इसे एकटक निहारता रह गया.

मेट्रो के बिजली उपकरण और लाइटिंग टेस्ट

एमपी मेट्रो के अधिकारियों ने बताया "अभी सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो का ट्रायन रन किया जा रहा है. यह पिछली छह महीने से चल रहा है. अक्सर मेट्रो के संचालन का ट्रायल दिन में ही किया जाता है. लेकिन मेट्रो व कॉरिडोर में लगे बिजली उपकरण और मेट्रो की लाइट चेक करने के लिए इसे मध्यरात्रि में दौड़ाया गया. यह ट्रायल रन सफल रहा है. इस दौरान मेट्रो की स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रतिघंटा थी."

सोलर एनर्जी से भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो के अधिकारियों ने बताया "भोपाल में इसका संचालन सोलर एनर्जी से होगा. मेट्रो स्टेशनों पर भी वाहनों के लिए ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार ने एमपी मेट्रो के अधिकारियों को दिया है. इसके अनुसार लिफ्ट का स्टार्टर की बजाय वीएफडी सिस्टम से संचालित किया जाएगा. जिससे अनियमित बिजली आपूर्ति पर भी लिफ्ट बंद न हो. बिजली आपूर्ति में अनियमितता के चलते एलईडी लाइट 140 ल्यूमिन की होगी, जिससे बल्ब खराब न हों."

प्रायोरिटी कॉरिडोर का 95 प्रतिशत काम पूरा

राजधानी के रहवासियों का मेट्रो में सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. एम्स से सुभाष नगर के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर का 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. हबीबगंज नाके के पास स्टील ब्रिज बनाने का काम चल रहा है. इसके बनने के बाद सितंबर 2024 से एम्स से सुभाष नगर तक मेट्रो का कामर्शियल रन शुरू कर दिया जाएगा. एम्स से सुभाष नगर तक एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार होने के बाद सुभाष नगर से करोंद के बीच कॉरिडोर बनाने का काम शुरू होगा. इसमें पातरा पुल के पास आरा मिल से सिंधी कालोनी तक 3.39 किलोमीटर का मार्ग भूमिगत होगा. इसके लिए जमीन के 20 मीटर नीचे टनल बनाई जाएगी.

ALSO READ:

एमपी में मेट्रो ट्रेन में होगा सुरक्षित सफर, लेटेस्ट क्राइम कंट्रोल सिस्टम से अपराधियों की खैर नहीं

भोपालवासी चार महीने बाद मेट्रो में करेंगे सफर, प्रायोरिटी कॉरिडोर का इतना काम बाकी

भूमिगत मार्ग में दो मेट्रो स्टेशन बनेंगे

भूमिगत मार्ग में भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड के पास दो मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इनको इस प्रकार से तैयार किया जाएगा कि बिना परिसर से बाहर निकले यात्री मेट्रो स्टेशन से सीधे रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड में प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए मेट्रो स्टेशन के आगमन और निर्गम द्वार पर एस्केलेटर भी लगाया जाएगा. जिससे यात्री लगेज के साथ भी आसानी से स्टेशन बदल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details